नई दिल्ली (पीटीआई) नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे धरने को मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस ने खाली करा लिया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए की गई है। ध्यान रहे कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर लाॅकडाउन है।

गिरफ्तार लोगों में 6 महिलाएं

साउथ ईस्ट डीसीपी आरपी मीणा ने कहा कि शाहीन बाग में धरना दे रहे 6 महिलाओं सहित9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें नजदीक के थाने ले जाया गया है। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। ये लोग पिछले तीन महीने से सीएए के खिलाफ धरने पर बैठी हैं। वहां पुरुषों सहित करीब 50 लोग बैठे थे।

इनकार के बाद पुलिस का एक्शन

धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों से शाहीन बाग खाली करने को कहा गया पर उन्होंने वहां से जाने से इनकार कर दिया। लोगों से कहा गया था कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्ली में लाॅकडाउन है इसलिए वे यहां से चले जाएं। उनके इनकार के बाद पुलिस के पास उनके खिलाफ एक्शन लेने के अलावा और कोई चारा नहीं था।

National News inextlive from India News Desk