नयी दिल्ली (पीटीआई) | COVID0-19 News JN.1 Update: भारत में कोविड के विस्‍तार और उसके वेरिएंट्स की निगरानी करने वाली संस्‍था,INSACOG ने कोविड के जो नए आंकड़े जारी किए हैं, उनके मुताबिक देश भर में कोविड-19 के नए वेरिएंट JN.1 के 20 मामले पाए गए हैं, जिनमें से 18 केस गोवा में और एक-एक केरल और महाराष्ट्र में पाए गए हैं। कोविड केसेस में हो रही वृद्धि को देखते हुए केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड के नए मामलों और नए वेरिएंट को लेकर लगातार निगरानी बनाए रखने को कहा है।

राज्‍यों को JN.1 वेरिएंट के प्रति एलर्ट किया गया
केंद्रीय हेल्‍थ मिनिस्‍टर मनसुख मंडाविया ने बुधवार को देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की और कोरोनोवायरस के उभरते प्रकारों के प्रति सभी को सतर्क रहने पर जोर दिया। बुधवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 614 नए कोरोनोवायरस संक्रमण दर्ज किए गए, जो 21 मई के बाद सबसे अधिक है, जबकि एक्टिव मामले बढ़कर 2,311 हो गए हैं।

तेजी से फैलता है JN.1 वेरिएंट
WHO ने कोविड-19 के तेजी से बढ़ते प्रसार को देखते हुए JN.1 को एक अलग टाइप के रूप में क्‍लासीफाइ किया है। साथ ही उसने यह भी कहा है कि भले ही कोविड का JN.1 तेजी से फैलने में सक्षम है, लेकिन दुनिया भर में लोगों की हेल्‍थ के नजरिए से यह ज्‍यादा रिस्‍की नहीं है। WHO ने मंगलवार को कहा है कि JN.1 वेरिएंट को पहले BA.2.86 सबलाइनेज के एक पार्ट के रूप में वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्‍ट (VOI) के रूप में क्‍लासीफाई किया है। डब्‍ल्‍यूएचओ के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों में JN.1 वेरिएंट के केसेस पूरी दुनिया के तमाम देशो में सामने आए हैं।

National News inextlive from India News Desk