नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश में 4 जनवरी मंगलवार से बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। टीकाकरण अभियान के पहले दिन 15-18 आयु वर्ग के 40 लाख से अधिक किशोरों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक मिली। CoWIN पोर्टल के अनुसार, रात 8 बजे तक 40,02,782 किशोरों का टीकाकरण किया गया। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, सुप्रभात युवा भारत! टीकाकरण अभियान के पहले दिन रात 8 बजे तक 15 से 18 के बीच 40 लाख से अधिक लोगों ने कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को घोषणा की थी कि 15-18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा।

पीएम मोदी ने दी बधाई
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और कमजोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीके की तीसरी एहतियाती खुराक की टीकाकरण प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी। मेरे 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के उन सभी युवा मित्रों को बधाई, जिन्होंने टीका लगाया। उनके माता-पिता को भी बधाई।मैं आने वाले दिनों में और अधिक युवाओं से टीकाकरण कराने का आग्रह करूंगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस जनसंख्या वर्ग के लिए कोवैक्सिन की अतिरिक्त खुराक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी जाएगी।

National News inextlive from India News Desk