लखनऊ (एएनआई)। कोरोना वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश में चल रहे लाॅकडाउन को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान में उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 31 मई तक लागू है लेकिन अब इसमें नरमी बरती जा रही है। 55 जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है लेकिन अभी उन जिलों में लाॅकडाउन एक सप्ताह तक लागू रहेगा जहां 600 से अधिक सक्रिय मामले हैं। जब वहां एक्टिव केस 600 के नीचे आ जाएंगे तो कर्फ्यू अपने आप खत्म हो जाएगा।
22 मई, 2021 को सीएम योगी ने लिया था फैसला
सीएम ने कहा कि राज्य में 600 से कम कोविड सक्रिय केस वाले 55 जिलों में आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियां अब शुरू हो जाएंगी। 22 मई, 2021 को, सीएम योगी ने कोविड -19 की चेन को तोड़ने के लिए स्टेटवाइड कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया था। कानपुर में उनकी अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। एक सरकारी आदेश के अनुसार, 31 मई को सुबह 7 बजे तक स्टेटवाइड कर्फ्यू लागू रहेगा।
उत्तर प्रदेश में अब इन प्रतिबंधों में छूट दी कई है
टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधि, आवश्यक सेवाओं और चिकित्सा आपात स्थिति से संबंधित आवाजाही को प्रतिबंधों से छूट दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रविवार को प्रदेश में 1,900 नए कोविड -19 मामलों और 41,000 कुल सक्रिय मामलों के साथ, राज्य में वर्तमान में सबसे कम मृत्यु दर, सबसे कम सकारात्मकता दर और सबसे ज्यादा रिकवरी रेट है। सक्रिय 41,000 मामलों में कुछ लोग अस्पताल तो कुछ लोग होम आइसोलेशन में हैं।
National News inextlive from India News Desk