मेरठ (एएनआई)। मेरठ मंडल प्रशासन ने शुक्रवार को COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच संभाग के छह जिलों में रात के कर्फ्यू के लिए समय में संशोधन किया। मेरठ मंडल के सभी छह जिलों में अब रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। इनमें नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और मुजफ्फरनगर शामिल हैं।
यूपी में 6375 एक्टिव केस
मेरठ डिविजनल कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने आदेश दिया, "सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क या सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों को दंडित किया जाएगा। जबकि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कंटेंनमेंट जोन में सभी को जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।" केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश ने 6,375 सक्रिय मामलों सहित 19,557 सीओवीआईडी -19 मामलों की पुष्टि की है, जबकि 12,586 मरीज ठीक / छुट्टी / पलायन कर चुके हैं।
गुरुवार को संक्रमितों की संख्या में बढ़ा इजाफा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 16,922 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 4,73,105 पहुंच गई है। कोविड-19 के संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 14,894 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 418 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
देश में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की दर तकरीबन 57.43 प्रतिशत है। कोविड-19 से संक्रमित होने वाले आंकड़ों में विदेशी नागरिकों की संख्या भी शामिल है। पिछले 24 घंटों के दौरान हुई 418 मौतों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हुई जहां 208 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से जान चली गई, दिल्ली में 64, तमिलनाडु में 33, गुजरात में 25, कर्नाटक में 14, पश्चिम बंगाल में 11, राजस्थान में 10, हरियाणा में 10, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, पंजाब में 8, आंध्र प्रदेश में 8, आंध्र प्रदेश में 5, तेलंगाना में 5, उत्तराखंड में 5, बिहार में 1, गोवा में 1, और जम्मू कश्मीर में 1 मरीज की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई।
National News inextlive from India News Desk