कानपुर। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब कोविड-19 नाम से पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। दुनियाभर के 123 से ज्यादा देशों में यह 2,00,000से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है और 9,000 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे महामारी घोषित कर रखा है। डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर विस्तार से इस वायरस से संबंधित बातों पर विस्तार से चर्चा की गई है। चीन के बाद इस महामारी से सबसे ज्यादा लोग यूरोप में पीड़ित हैं। आइए जानते हैं इसे कोरोना नाम क्यों दिया गया और इससे संबंधित तमाम शब्दों के मायने...

COVID-19 Impact : बुलंदशहर में कोरोना का टूटा कहर! 6000 मुर्गियों को जिंदा दफनाया

कोरोना वायरस

यह संक्रमण वायरस से फैल रहा है। इस वायरस को कोरोना कहा जाता है। कोरोना शब्द क्राउन से लिया गया है, जिसका मतलब ताज या मुकुट होता है। चूंकि इस वायरस के बाहरी दीवारों पर जो बाल जैसे शूल निकले होते हैं उनके छोर पर मुकुट जैसी बनावट होती है इसलिए इसे क्राउन या कोरोना नाम दिया गया है।

पीएम मोदी का 'सोशल डिस्टेंसिंग' पर जोर,जानें महामारी से संबंधित 'कोरोना’,‘covid-19’,'क्वाॅरंटीन' जैसे तमाम शब्दों के माने

COVID-19

कोविड-19 चार शब्दों से मिलकर बना है। 'CO&य का मतलब कोरोना से है। अंग्रेजी के Corona शब्द के शुरुआत के दो अक्षर CO लिए गए हैं। 'VI&य का मतलब वायरस से है। अंग्रेजी के शब्द Virus के शरुआती दो अक्षर VI लिए गए हैं।इसी तरह D का मतलब डिजीज से है। अंग्रेजी के Disease शब्द से शुरुआत का एक अक्षर D लिया गया है। 19 का मतलब साल 2019 से है। इस संक्रमण की शुरुआत चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में हुई थी इसलिए इस साल के 19 को कोविड-19 में शामिल किया गया है।

COVID-19 : खुलासा! लैब में नहीं खुद पनपा है कोरोना वायरस, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कहा चमगादड़ और पैंगोलिन में रहे वायरस से विकसित

क्वाॅरंटीन या आइसोलेशन

कोरोना वायरस का यह संक्रमण एक इंसान से दूसरे इंसान में तेजी से फैलता है। इसलिए जरूरी है कि संक्रमण के संदिग्ध व्यक्ति को अलग-थलग रखा जाए। ताकि उस व्यक्ति से किसी अन्य इंसान में यह संक्रमण न फैले और संक्रमण के चेन को ब्रेक कर दिया जाए। इसलिए क्वाॅरंटीन या आइसोलेशन शब्द का इस महामारी में बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा है। अंग्रेजी में क्वाॅरंटीन या आइसोलेशन का मतलब हिंदी में अलग रखना होता है।

Coronavirus : जानें क्या है COVID-19 और क्यों पड़ा ऐसा नाम

आउटब्रेक

ऐसा देखने में आया है कि जिन देशों में पहले कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या काफी कम थी। ऐसा लग रहा था कि उस देश में सबकुछ नियंत्रण में है लेकिन कुछ दिन बाद एकाएक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ गई। ऐसी स्थिति को अंग्रेजी में आउटब्रेक कहते हैं जिसका मतलब विस्फोट या प्रकोप से होता है। यूरोप में शुरू में हालात नियंत्रित लग रहे थे लेकिन मौजूदा समय में वहां हालात चीन से भी बहुत खराब हो चुके हैं।

पीएम मोदी का 'सोशल डिस्टेंसिंग' पर जोर,जानें महामारी से संबंधित 'कोरोना’,‘covid-19’,'क्वाॅरंटीन' जैसे तमाम शब्दों के माने

पैनडेमिक

जब कोई बीमारी तेजी से पूरे समुदाय में फैल जाती है। तो उस बीमारी को महामारी कहा जाता है। अंग्रेजी में इसके लिए पैनडेमिक या एपिडेमिक कहा जाता है। महामारी संक्रमण से फैलती है जैसे मच्छरों से मलेरिया, डेंगू, चूहों से प्लेग, गंदे पानी या भोजन से पीलिया, ज्वाइंडिस, हैजा इत्यादि। संक्रामक बीमारियां ही बाद में महामारी का रूप धर लेती हैं। इनमें जानलेवा वायरस या बैक्टीरिया एक इंसान से दूसरे इंसान में किसी वाहक जैसे हवा, छूने, मच्छर काटने, चूहे के जरिए दूसरे इंसान तक पहुंच जाते हैं। ऐसे संक्रमण की एक चेन बन जाती है जिसे तोड़ा नहीं गया तो पूरी दुनिया इसकी चपेट में आ जाती है।

COVID-19 : कोरोना वायरस से बचने में लहसुन या एंटीबाॅयोटिक्स खाना कितना कारगर? WHO ने तोड़े इस वायरस से जुड़े तमाम मिथ, आप भी जानें

सोशल डिस्टेंसिंग

कोरोना वायरस का संक्रमण एक इंसान से दूसरे इंसान में छूने या छींकने पर निकले पानी के कण हवा के जरिए दूसरे इंसान को नाक, मुंह या आंख के रास्ते संक्रमित कर देते हैं। छींकने या खांसने पर कोरोना वायरस एक मीटर तक की दूरी हवा में तय कर सकता है। इसलिए किसी भी व्यक्ति से एक मीटर से ज्यादा दूरी बनाकर बात करें। हाथ मिलाने या गले लगने की बजाए नमस्ते करें, हाथ हिला कर या झुक कर अभिवादन कर सकते हैं। इस दूरी को मेंटेन करना ही 'सोशल डिस्टेंसिंग' कहा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में इसी बात का जिक्र किया है।

पीएम मोदी का 'सोशल डिस्टेंसिंग' पर जोर,जानें महामारी से संबंधित 'कोरोना’,‘covid-19’,'क्वाॅरंटीन' जैसे तमाम शब्दों के माने

COVID-19 : जानलेवा कोरोना को 123 साल पुराने कानून से हराएगा भारत, जानें इस एक्ट की खूबियां

National News inextlive from India News Desk