इस्लामाबाद (पीटीआई)। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान में कोविड-19 से अब तक 61,383 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 4,944 नये केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण का मामला बढ़कर 1,65,062 पहुंच गया है। संक्रमण के सबसे ज्यादा 61,678 मामले पंजाब में रिपोर्ट हो चुके हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सिंध है जहां संक्रमण के अब तक 62,269 मामले सामने आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर खैबर पख्तूनख्वा हैं जहां कोविड-19 से 20,182 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस्लामाबाद में 9,941 लोग, बलोचिस्तान में 8,998 लोग, गिलगित बाल्टिस्तान में 1,225 लोग और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 769 लोग अब तक कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में 28,824 लोगों की कोविड-19 जांच
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 136 और मरीजों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। इसके साथ देश में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,229 पहुंच गया है। पाकिस्तान सरकार ने अब तक देश में कुल 1,011,106 लोगों का कोरोना वायरस की जांच करवा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान ही 28,824 लोगों की कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि के लिए जांच किया गया। नेशनल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (एनसीओसी) ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तान में स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का 10,111 ज्यादा उल्लंघन के मामले सामने आए हैं। 813 से ज्यादा बाजार/दुकानें, 5 औद्योगिक इकाइयां सील की गईं हैं। 1,443 ट्रांसपोर्टरों को या तो जुर्माना किया गया है या उनके वाहन सील कर दिए गए हैं।
वैक्सीन बनने पर समानता के आधार पर सबको मिले
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि एंटी कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने के लिए दुनिया के कुछ देशों की कई दवा कंपनियां काम कर रही हैं। वैक्सीन बनने पर उसे 'ग्लोबल पब्लिक गुड' के तौर पर घोषित किया जाना चाहिए और प्रत्येक को समानता के आधार पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए। वे चीन द्वारा आयोजित 'बेल्ट एंड रोड इंटरनेशनल कोऑपरेशन : काॅम्बेटिंग कोविड-19 विद साॅलीडैरीटी' में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। कुरैशी ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है और सप्लाई चेन को भी बाधित किया है।
International News inextlive from World News Desk