वाशिंगटन (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में 4 मिलियन से अधिक कन्फर्म कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं। वहीं बीबीसी ने कहा किग्लोबल डेथस का नंबर 277,000 से अधिक हो चुका है।
अमेरिका और यूरोप का हाल बदहाल
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार, शनिवार तक COVID-19 के कंफर्म केसेज की संख्या 4 मिलियन से अधिक हो चुकी है। ताजा आंकड़ा 4,004,224 तक पहुंच गया है। अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश बना हुआ है, जिसमें एक चौथाई से अधिक कंन्फर्म केसेज और एक तिहाई मौतें हैं। अमेरिका ने इस महामारी से 1,305,199 केसेज के चलते 78,469 लोगों की मौत का सामना किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण की सही संख्या कहीं अधिक होने की संभावना है, कई देशों में कम टेस्ट रेट के चलते डेटा कम सामने आया है। स्पेन सहित कुछ देशों में डेली डेथ रेट में कमी आई है, लेकिन चिंता इस बात की है कि लॉकडाउन ढील में देने के बाद संक्रमण की "दूसरी लहर" आ सकती है। इसके अलावा, सरकारें आर्थिक गिरावट से भी परेशान होंगी क्योंकि ऐसी महामारी ग्लोबल मार्केट और सप्लाई चेन को भी प्रभावित करती हैं।
चीन ने कहा बड़ी परीक्षा
इस बीच एक सीनियर चीनी ऑफीशियल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस महामारी एक "बड़ी परीक्षा" थी जिसने देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में कमजोरियों को उजागर कर दिया। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के निदेशक ली बिन से ये रेयर स्टेटमेंट, चीन की शुरूवाती प्रतिक्रिया की पूरी दुनिया में निरंतर आलोचना के बाद सामने आया है। सिन्हुआ ने बताया कि सीएसएसई के अनुसार, दुनिया भर में कुल 277,860 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद CSSE के आंकड़ों के अनुसार, 150,000 से अधिक मामलों वाले देशों में स्पेन, इटली, यूनाइटेड किंगडम, रूस, फ्रांस और जर्मनी के नाम आते हैं।
International News inextlive from World News Desk