नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच भारत में इस साल रमजान के महीने की शुरुआत बुधवार से गई है। महामारी की वजह से काफी ज्यादा एहतियात बरती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के चलते रमजान के पहले दिन जामा मस्जिद के पास बाजार में कई दुकानें बंद रहीं। कोरोना वायरस की वजह से जामा मस्जिद क्षेत्र में लोगों की संख्या कम दिख रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक स्थानीय ने कहा मैं लोगों से घर पर प्रार्थना करने और उपवास करने का आग्रह करना चाहता हूं। हमें कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए यही इस वायरस को हराने का एकमात्र तरीका है।
13,468 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए
वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि लोग इस कोरोना वायरस से काफी घबराए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 13,468 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। शहर ने कल यहां पिछले 24 घंटों में 81 मौतों के साथ हाईएस्ट सिंगल डे स्पाइक की सूचना दी है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, शहर में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 43,510 हो गई है।
बीमारी से कुल 7,972 लोगों लोग रिकवर हुए
पिछले 24 घंटों में 64544 आरटीपीसीआर सहित कुल 1,02,460 परीक्षण किए गए हैं। शहर में कुल सकारात्मकता दर 4.76 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में बीमारी से कुल 7,972 लोगों लोग रिकवर हुए हैं। देश में आज एक दिन में 1 लाख 84 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस तरह कुल मामलों की संख्या 1,38,73,825 पहुंच गई है।
National News inextlive from India News Desk