नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus भारतीय सेना में भी कोरोना वायरस ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। भारतीय सेना में कोरोना वायरस का पहला मामला लद्दाख में सामने आया है। लेह में 34 वर्षीय एक सैनिक का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव निकला। इस तरह अब भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 147 हो गई। लेह के चुचोट गांव का निवासी सैनिक हाल ही में अपने पिता के संपर्क में आया था। उसके पिता 20 फरवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट से ईरान की यात्रा से लौटे थे जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके पिता को 29 फरवरी से लद्दाख हार्ट फाउंडेशन में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में एडमिट होने से पहले सैनिक के पिता ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी।
Army sources: Indian Army has quarantined all the soldiers and colleagues of the Ladakh Scouts jawan who has tested positive for #COVID-19 in Ladakh. The jawan was attached to the Ladakh Scouts Regimental Centre in Leh. pic.twitter.com/D8W0do2qfE
— ANI (@ANI) March 18, 2020
सैनिक के भाई में भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव
वहीं कोरोना पीडि़त सिपाही 25 फरवरी से छुट्टी पर था और 2 मार्च को फिर से ड्यूटी पर था। कहा जा रहा है कि भले ही सिपाही छुट्टी से लौट आया था और ड्यूटी फिर से की हो, लेकिन इस दौरान वह अपने पिता और अपने परिवार की मदद कर रहा था। इतना ही नहीं वह कुछ समय के लिए चुचोट गांव में भी रहा। सूत्रों ने बताया कि सैनिक के पिता में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद उसको भी 7 मार्च अलग रखा गया था और 16 मार्च को वायरस के पॉजिटिव होने पर उसे सोनम नूरबो मेमोरियल (एसएनएम) अस्पताल में एडमिट कर लिया गया। सूत्रों की मानें तो सैनिक के भाई में भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।
सिपाही के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की निगरानी
एसएनएम हार्ट फाउंडेशन में कोरोना पीडि़त सिपाही की बहन, पत्नी और दो बच्चे भी हैं।सिपाही के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की निगरानी की जा रही है।हालांकि उसके संपर्क अब तक कितने लोग आए इसकी डिटेल नहीं मिल पाई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों से 10 ताजा मामलों के साथ कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 147 हो गई।इन मामलों में 25 विदेशी नागरिक और तीन वो व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी मृत्यु दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हुई।स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि 5,700 से अधिक लोग, जो इन पॉजिटिव केसेज के संपर्क में आए थे वो कड़ी निगरानी में रखे गए हैं।
National News inextlive from India News Desk