मेराडोना भरेंगे जुर्माना
अर्जेंटीना के फेमस फुटबॉलर माराडोना के लिए अपने साथी खिलाड़ी सर्जियो बाटिस्ता पर घूस लेने के आरोप लगाना भारी पड़ता दिख रहा है. माराडोना ने अर्जेंटीनियन प्लयेर सर्जियो बटिस्ता पर आरोप लगाया था कि बटिस्ता ने 2 नवंबर 2010 से 25 जुलाई 2011 तक अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कोच रहने के दौरान अपरिपक्व खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया था. मेराडोना ने कहा कि इन खिलाड़ियों से टीम में शामिल किए जाने के लिए बटिस्ता को रिश्वत दी. गौरतलब है कि बाटिस्ता की कोचिंग के दौरान अर्जेंटीना टीम अपने ही देश में आयोजित कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के क्वार्टर राउंड में हार गई थी. इसके बाद माराडोना ने बाटिस्ता पर आरोप लगाए थे. उल्लेखनीय है कि दोनों खिलाड़ियों ने साल 1986 मेक्सिको और इटली में 1990 वर्ल्डकप में अर्जेंटीना के लिए खेला था.
फिर लिया यू टर्न
माराडोना द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद बटिस्ता ने कोर्ट में मेराडोना के खिलाफ कोर्ट केस दर्ज कराया. इसके बाद माराडोना ने अपने लगाए आरोपों से यू टर्न ले लिया. गौरतलब है कि बटिस्ता ने इसके बाद माराडोना पर मानहानी का मुकदमा दर्ज कर दिया.
लेकिन देना होगा जुर्माना
Hindi News from Sports News Desk