चीन के सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि ऐसी ही एक घटना में चीन के एक युवा जोड़े ने अपने बच्चे को बेचकर उससे मिले पैसे से आईफोन खरीद लिया.
अब उन्हें आपराधिक सजा के लिए मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है.
चीन के लिबरेशन डेली के मुताबिक शंघाई में एक युवा दंपति के खिलाफ मानव तस्करी का मामला सामने आया है. इस दंपत्ति ने इंटरनेट के जरिए गोद लेने के लिए अपने बच्चे की पेशकश की और बच्चे के बदले पैसे लिए.
आईफोन की चाहत
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जांचकर्ताओं ने पाया कि बच्चे की मां ने इस धन का इस्तेमाल आईफोन के साथ ही एक महंगा स्पोर्ट्स शू और अन्य उत्पाद खरीदने के लिए किया.
एपल के उत्पाद चीन में काफी लोकप्रिय हैं.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस दंपति ने अपनी सफाई में पुलिस से कहा है कि वो अपनी लड़की को एक बेहतर परवरिश देना चाहते थे.
एएफपी के मुताबिक उनका कहना है कि चूंकि उनके पहले ही दो बच्चे हैं, इसलिए वो तीसरे बच्चे की परवरिश बेहतर ढंग से नहीं कर सकते थे.
ये कैसी दीवानगी
दुनिया भर में मानव तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं.
लिबरेशन डेली की रिपोर्ट में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि इस दंपति को कितनी धनराशि मिली है, लेकिन अलग-अलग ऑनलाइन खबरों में 4,900 अमरीकी डॉलर से 8,200 डॉलर तक लेने की बात कही जा रही है.
एपल ने बीते महीने चीन में आईफोन 5एस और आईफोन 5सी की पेशकश की थी.
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक बीते साल चीन के हुनान प्रांत में सात लोगों को एक 17 साल के लड़के की किडनी खरीदने के अपराध में जेल भेजा गया था. इस लड़के ने किडनी बेचकर मिले धन से आईफोन और एक आईपैड खरीदा था.
International News inextlive from World News Desk