इंग्लैंड के प्लीमथ नगर परिषद ने कर्मचारियों को ऑफ़िस में रबड़ की चप्पलें और अनुपयुक्त कपड़े पहनने से मना किया है.

प्लीमथ सिटी काउंसिल ने स्टाफ़ से कहा है कि वो 'ऐसे लिबास न पहनें जिसमें जिस्म की बहुत ज़्यादा नुमाइश हो और रबड़ की चप्पल तो वो क़तई नहीं पहन सकते हैं.'

मज़दूर संघ का कहना है कि कर्मचारियों को बहुत गर्मी में काम करना पड़ रहा है.

ब्रिटेन में इन दिनों क्लिक करें बहुत ज़्यादा गर्मी पड़ रही है. कई जगहों पर तापमान 30 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है.

नगर परिषद के मुताबिक हालांकि ऑफ़िस में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए, इस बारे में ''कोई क्लिक करें नियम'' नहीं हैं लेकिन फिर भी कर्मचारियों को रबड़ की चप्पलें नहीं पहनने के लिए ''शालीनता से याद दिलाया'' गया है.

सलाह

परिषद की ओर से जारी सलाह के मुताबिक, "ऑफ़िस में 'कूल' दिखना ठीक है लेकिन मेहरबानी कर याद रखिए कि यहां एक कार्यालय का माहौल है और लोगों से उम्मीद की जाती है कि वो मुनासिब लिबास पहनेंगे."

सलाह में आगे कहा गया है, "हमें ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए जिनमें बहुत जिस्म का बहुत हिस्सा नज़र आए और रबड़ की चप्पलें तो बिल्कुल ही स्वीकार्य नहीं है. इसके लिए कोई नियम नहीं हैं. हम मानते हैं कि हम सब लोगों में इतनी समझ है कि किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए."

वहीं कर्मचारी संघ यूनीसन की एक प्रवक्ता ने कहा, "हमारे सदस्य मानते हैं कि ये एडवायज़री प्रबंधन के आदेश के तौर पर देखी जा रही है. प्लीमथ नगर परिषद इस बारे में व्यवहारिक रवैया नहीं अपना रही है. हमारे सदस्य हमें बता रहे हैं कि उनके ऑफ़िस पूरे दिन बहुत ज़्यादा गर्म रहते हैं. हालांकि वहां क्लिक करें पंखे लगाए हैं लेकिन उनसे गर्म हवा ही फैलती है."

International News inextlive from World News Desk