नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus के कारण चीन में लगभग 1,500 लोगों की मौत हो गई है, इसको देखते हुए स्पाइसजेट ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह 16 से 29 फरवरी तक दिल्ली-हांगकांग की उड़ानों को रद कर रहा है। इंडिगो और एयर इंडिया ने भारत और चीन के बीच अपनी सभी उड़ानों को पहले ही स्थगित कर दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, 'स्पाइसजेट ने 16 फरवरी से 29 फरवरी, 2020 तक अपनी दैनिक दिल्ली-हांगकांग यात्री उड़ान को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है।'
28 मार्च तक लुफ्थांसा ग्रुप की फ्लाइट भी रद
वहीं जर्मनी के लुफ्थांसा ग्रुप ने भी चीन के लिए अपनी सभी उड़ानों को रद करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के कारण 28 मार्च तक चीन के लिए सभी उड़ानों को रद कर रही है, जो चीन और दुनिया भर में फैल रहा है। लुफ्थांसा ने अपने बयान में कहा, 'लुफ्थांसा ग्रुप ने अब लुफ्थांसा की उड़ानों को रद करने का फैसला किया है, 28 मार्च तक बीजिंग जाने/आने वाली स्विस और ऑस्ट्रियन एयरलाइन्स की उड़ानें रद रहेंगी। लुफ्थांसा ने शुरू में फरवरी के अंत तक अपनी उड़ानों को रद कर दिया था। एयरलाइन ने कहा कि हांगकांग की कुछ उड़ानें रद कर दी जाएंगी, जबकि इसकी स्विस सहायक कंपनियां मार्च में हांगकांग से आने और जाने के लिए छोटे विमानों का इस्तेमाल करेंगी।
National News inextlive from India News Desk