नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus : सिंगर व साॅन्ग राइटर स्टर्गिल सिम्पसन ने शनिवार को खुलासा किया कि वो जांच में कोरोना पाॅजिटिव हैं। 42 वर्ष की आयु के इस म्यूजिशियनन ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर रिवील किया है कि वो कोरोना पाॅजिटिव हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उन्हें किस- किस चीज का सामना करना पड़ा। एक डाॅक्टर ने तो टेस्ट करने से ही मना कर दिया था। महीने भर बाद उनकी टेस्टिंग हुई और रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'मैं और मेरी पत्नी दो हफ्तों से यूरोपियन टूर पर थे। वो वक्त जनवरी का आखिरी था और फरवरी की शुरुआत था।'
12 मार्च को लौटे, 13 मार्च को हुए एडमिट
म्यूजिशियनन ने आगे बताया, 'इसके बाद वो दक्षिणी व पूर्वी अमेरिकी इलाकों में गए थे। वो वक्त फरवरी के मध्य व मार्च की शुरुआत का था। फिर हम 10 मार्च को कार्लस्टान पहुंचे। वहां पर हमारा टूर 12 मार्च तक खिंच गया और उसके बाद हम घर लौटे।' म्यूजिशियनन ने इंस्टाग्राम पर अपने टूर की तस्वीरें शेयर कीं और उसके अगले ही दिन अपनी एक पोस्ट के जरिए बताया, 'जब मेरी पत्नी मुझे स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंची चेस्ट पेन और फीवर व ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से।'
महीने भर के बाद अब हुए क्वाॅरंटीन
उन्होंने बताया कि एक डाॅक्टर ने उन्हें टेस्ट करने के लिए मना ही कर दिया था और कहा था कि क्योंकि वो इतना कम ही अपीयरेंस देते हैं तो वायरस का उन पर अटैक करना पाॅसिबल ही नहीं है। सिंह ने कहा, 'करीब एक महीने की जद्दोजहद के बाद मैं और मेरी पत्नी का टेस्ट 6 अप्रैल को हुआ। इस शुक्रवार को करीब एक महीने बाद मेरी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई। वहीं मेरी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। महीने भर पहले मेरे में कोरोना के लक्षण दिखे थे और मैं अब क्वाॅरंटीन हुआ हैं 19 अप्रैल तक।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk