मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus : एक्टर संजय दत्त मुंबई में 1000 जरुरतमंद और गरीबों को परिवारों को दिन में एक समय का खाना उपलब्ध करा रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए संजय दत्त ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए ऐसा कदम उठाया है। संजय दत्त ने कहा, 'ये समय पूरे देश के लिए काफी मुश्किल भरा है। हर कोई एक- दूसरे की मदद कर रहा है जितना भी लोग कर सकते हैं। लोगों को घर पर रहने की और सोशल डिस्टेंसिंग की आदत डालनी होगी।'
संजय ने बताया कि घर पर रह कर क्या करें
वहीं एक्टर ने सोशल सर्विस व फिटनेस का इस दौरान अहम रोल माना है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'इस वक्त खुद को फिट रखना ज्यादा जरूरी है। सभी स्वस्थ रहें इसलिए घर पर ही एक्सर्साइज करते रहें। घर पर रह कर जिम करें या एक्सर्साइज करें, घर पर स्वस्थ रहें, घर से काम करें, घर पर रहें और सुरक्षित रहें।' वहीं अपने सामाजिक काम के बारे में बात करते हुए संजय ने कहा मैं सावरकर शेल्टर्स के साथ मिल कर जरुरतमंदों की मदद में लगा हुआ हूं इस टाइम।
संजय दत्त को इस इनिशिएटिव के लिए कहा धन्यवाद
संजय ने आगे बताया कि उन्होंने बोरीवली से लेकर बांद्रा तक के एरिया को अब तक कवर कर लिया है। उन्होंने आगे कहा, 'सावरकर शेल्टर्स रीढ़ की हड्डी की तरह काम कर रहा है। मैं उन्हें इस काम के लिए धन्यवाद कहता हूं। मुझे लगता है कि हम एक- दूसरे की मदद करके इस महामारी के आपातकाल से बाहर निकल सकते हैं।' वहीं सावरकर शेल्टर्स के चेयरमैन रुपेश सावरकर ने कहा, 'ये देख कर अच्छा महसूस होता है कि लोग इस महामारी के समय में एक जुट हो कर मदद को सामने आ रहे हैं। बहुत से ऐसे लगो हैं जिन्हें इस दौरान खाने को नहीं मिल रहा है। संजय दत्त ने ये बहुत अच्छा इनिशिएटिव लिया है।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk