नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus : राॅक ऑन एक्टर पूजब कोहली ने मंगलवार को खुलासा किया कि वो और उनका परिवार कोविड 19 के लक्षणों से जूझ रहा था। कई फिजीशियनों ने उनके और उनके परिवार को कोरोना होने की बात कही। एक्टर ने इंस्टाग्राम बताया कि वो और उनका परिवार धीरे- धीरे किस तरह ठीक हुआ। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हे गाइज, मैं और मेरे परिवार को फ्लू हो गया था और हम सभी में कोरोना वायरस के लक्षण थे। ये नाॅर्मल फ्लू से काफी मिलता- जुलता है जैसे की कफ होना और सांस लेने में तकलीफ होना।'
पूरब ने बाताय कि उन्हें किस तरह कोरोना का एहसास हुआ
पूरब ने कहा, 'मेरी बेटी इनाया को सबसे पहले ये हुआ। उसे कफ और दो दिनों तक सर्दी हुई। फिर सीने में थोड़ा सा दर्द हुआ। मुझे सर्दी हुई फिर वो खत्म हो गई पर कफ तीन दिनों से लगातार अभी भी है। हम तीनों को ही 100 से 101 के बीच बुखार भी रहा। साथ ही थकान भी महसूस हुई। वहीं मेरी पत्नी लूसी को 3 रातों तक लगातार 104 बुखार रहा, उसकी नाक बह रही थी और कफ भी रहा। हालांकि उसका फीवर 5वें दिन खत्म हो गया। हम डाॅक्टर्स से लगातार फोन पर कनेक्ट रहे। ये लंदन में काफी फैल चुका है और मेरे जानने वाले कुछ लोग भी इससे संक्रमित भी हुए हैं।'
इस तरह खुद को और परिवार को कोरोना से बाहर निकाल रहे
उन्होंने आगे कहा, ' मैं ये आप लोगों से शेयर करना चाहता था कि जब आपको पता चलता है कि ये आपके जानने वाले किसी और को भी है तो आप पैनिक कम करते हो। दो हफ्ते पहले से हम परिवार वालों ने कोरोना के चलते खुद को क्वाॅरंटीन किया था और अब हम ठीक हैं। हम दिन में 4 से 5 बार नमकीन गरम पानी से गार्गल करते हैं। उसमें अदरक, शहद, हल्दी भी डालते हैं ताकि गला जल्द से जल्द ठीक हो। हमने गरम पानी की बोतलें सीने पर रखीं जिसे काफी आराम मिला। गरम पानी से नहाया और ज्यादा से ज्यादा नींद ली। दो हफ्ते बाद हमें महसूस हो रहा है कि हम सभी ठीक हो रहे हैं। प्लीज आप भी सुरक्षित रहें। ऐसी स्थिति में डाॅक्टर्स की सलाह जरूर लें जैसे मैंने और मेरे परिवार ने ली है। घर पर रहें और अपने शरीर को ज्यादा से ज्यादा आराम दें।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk