मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus : बाॅलीवुड एक्टर्स राधिका आप्टे, विक्रांत मैसी, अपार शक्ति खुराना और फातिमा सना शेख ने मिल कर लाॅकडाउन के दौरान काम करने की ठानी है और इसे हैशटैग 'आगे कि सोच' के नाम से चला रहे हैं। इसके तहद प्लेबैक सिंगर जोनिता गांधी पहली बार रैपिंग करते दिखीं। इस इनिशिएटिव को यूथ को प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है ताकि वो घर पर रह कर ही अच्छे से अपनी हाॅबीज को फाॅलो करें और महामारी से डरें नहीं। इसके जरिए वो कोविड 19 के खत्म होने के बाद नई दुनिया के लिए तैयार होंगे क्योंकि ये इनिशिएटिव उन्हें प्रेरित करेगा।

View this post on Instagram

Staying safe with the people you love around you at home is top priority. But it always helps to have a new & positive perspective. Here&यs something I did with @upgrad_edu and @bgbngmusic to remind you to use your time well while you&यre at home! Tell me how what you&यre doing with all this free home time by posting a picture and using the hashtag #AageKiSoch - cause thinking ahead is everything! Stay safe, indoors and hang in there❤ I nominate @fatimasanashaikh to show me what she got, and I also nominate @radhikamehta9 @sarah.a88 and @jayasaha to join the fun!

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on Apr 10, 2020 at 12:24am PDT

क्या है ये 'आगे कि सोच' इनिशिएटिव

इस म्युजिक वीडियो को दिल है हिंदुस्तानी 2 रिएलिटी शो के विजेता अक्षय धवन और साश्वत सिंह ने लिखा और कंपोज किया है। इस म्युजिक वीडियो में नवीन पाॅलिशेट्टी, अंटो फिलिप, शांतनु माहेश्वरी, रोहित राज, करण टेकर, अभिश मैथ्यू, अकांक्षा राजन, एल्नाज नौरोजी, नसीर और विनीथ होंगे। बता दें कि इनिशिएटिव के तहद आप घर बैठे अपने खाली समय को किस तरह यूटिलाइज कर रहे हैं, जैसे कि गा कर, नाच कर या वीडियो चैट्स करके तो उसका वीडियो या तस्वीर पर शेयर कर सकते हैं ताकि दूसरे भी खाली समय में कोरोना के बारे में सोच कर पैनिक न करें बल्कि खुद को बिजी रखें।

इसलिए चला रहे ये इनिशिएटिव

राधिका आपटे ने लिखा, 'ये हम सभी के लिए मुश्किल की घड़ी है जब देश- विदेश में महामारी फैली हुई है। इस इनिशिएटिव का नाम है आगे कि सोच। इस इनिशिएटिव से लाॅकडाउन में रह रहे लोगों को घर पर अपनी स्किल्स को बढ़ावा देने का मौका मिलेगा। मैं खुद भी कुछ नया सीख रही हूं। मैं खुश हूं कि मैं लोगों तक इस फीलिंग को पहुंचा पा रही हूं।' इस पर विक्रांत ने कहा, 'इस महामारी के चलते लोगों कि दिनचर्या में बड़ा बदलाव आया है। इश इनिशिएटिव से लोग अपने समय को अपनी क्रिएटिविटी के साथ बिताना पसंद करेंगे। इससे महामरा से पैनिक होगा कोई बल्कि महामारी के बाद वो फ्रेश और नए वर्जन के रूप में उभरेंगे।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk