मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने स्विडिश टीनएजर एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के साथ हाथ मिल कर एक मुहीम छेड़ी है। इसके तहद दोनों मिल कर दुनियाभर के कमजोर बच्चों को कोरोना वायरस के कहर से बचा सकते हैं। दरअसल कोरोना वायरस कमजोर लोगों या बच्चों को तेजी से प्रभावित कर रहा है। प्रियंका ने कमजोर बच्चों पर कोरोना के प्रभाव को लेकर चिंता जताई है। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर इस बारे में बताया है।

कमजोर बच्चों पर कोरोना के प्रभाव को लेकर करेंगी बात

प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, 'कोरोना वायरस के कहर का प्रभाव दिल तोड़ देने वाला है। ये दुनिया भर में कमजोर बच्चो पर ज्यादा असर कर रहा है। उन्हें कई बार खाना खाने को भी नहीं मिलता और इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है, उनकी चरमराई हेल्थकेयर व्यवस्था और उनके साथ होने वाली हिंसा, उन्हें पढ़ाई करने को नहीं मिलती। इस वक्त हमें उन्हें प्रोटेक्ट करने की जरुरत है... और ये पूरी तरह से हमारे ऊपर निर्भर है।'

पति संग मिल कर करती हैं ढेरोंं चैरिटी

प्रियंका ने आगे कहा, 'मुझे ज्वाॅइन करें यूनिसेफ के एक कैंपेन में जिसमें इस पर चर्चा होगी और समाधान निकाला जाएगा। इसमें ग्रेटा थनबर्ग भी साथ दे रही हैं।' बता दें कि प्रियंका और उनके अमेरिकन पाॅप सिंगर पति निक जोनस अकसर कई चैरिटी करते ही रहते हैं। दोनों कोरोना वायरस की महामारी को लेकर भी एक्टिव हैं और इसके लिए उन्होंने ढेरों चैरिटी की है। उन्होंने कोरोना से जंग में पीएम केयर फंड, यूनिसेफ, फीडिंग अमेरिका, गूंज और न जाने कितनी संस्थाओं को फाइनेंशियली हेल्प की है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk