नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus : एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी कोरोना वायरस की घड़ी में मदद को आगे आई हैं। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए एक वर्चुअल काॅफी डेट का आयोजन किया है। इससे वो फंड रेज करेंगी। इस फंड के जरिए वो 1000 दिहाड़ी मजदूरों की फैमिलीज के 4000 सदस्यों को डेली फीड करेंगी। परिणीति गिव इंडिया मिशन के लिए फंड रेज कर रही हैं। इसकी मदद से महामारी से सबसे ज्यादा जिन्हें असर पड़ा है उनके लिए राशन किट की व्यवस्था की जाएगी।
परिणीति की राशन किट में होगा 4 सदस्यों के खाने का सामान
परिणीति चोपड़ा की इस राशन किट में दाल, चावल, आटा, नमक, मसाला, चाय, चीनी, तेल वगैरह होगा। एक राशन किट से कम से कम 4 सदस्यों वाले परिवार को भरपूर खाना मिल सकेगा। इस राशन किट को महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और तमिल नाडु में बांटा जाएगा। बता दें कि ये अर्जुन कपूर की बहन अंशुला की चैरिटी फाउंडेशन फैनकाइंड का इनिशिएटिव है। परिणीति ने आगे कहा, 'यहां मिलियन घर हैं जिनके पास नौकरी नहीं है। लाॅकडाउन में कोरोना के चलते लोग कमा नहीं पा रहें, अपने परिवारों को खाना नहीं खिला पा रहे हैं। उनको हम फीड करेंगे।'
5 लकी विनर्स के साथ करेंगी काॅफी डेट
परिणीति चोपड़ा ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, 'किसी को भी भूखा नहीं सोना चाहिए। इसलिए चलिए अपने हिस्से का काम करें जिससे कोई भूखा न सोए। हमारे साथी भाई- बहनों को खाना खिलाते हैं। ये फंड रेज करना मेरे लिए मायने रखता है जिसे आपसे वर्चुअल डेट के जरिए मैं पूरा कर पाऊंगी। मैं उन 5 लकी विनर्स को थैंक्यू कहूंगी जो मुझसे वीडियो चैट करने वाले हैं। मैं आपसे चैट करने के लिए तैयार हूं और आपके बारे में जानने के लिए भी। हम सभी हाथ मिला कर उनके लिए डोनेट करें जिन्हें जरूरत है।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk