इस्लामाबाद (पीटीआई)। Coronavirus के प्रसार का केंद्र बताए जा रहे चीन के वुहान शहर में सैकड़ों पाकिस्तानी छात्र भी फंसे हैं। शहर से निकालने के लिए इन छात्रों ने इमरान सरकार से मदद की गुहार लगाई है। वायरस के प्रकोप के चलते वुहान में आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। हफ्सा तैयब नाम की एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज में कहा, 'पाकिस्तान को छोड़कर कई देशों के दूतावास अपने नागरिकों को बचा रहे हैं। वुहान में 500 से ज्यादा पाकिस्तानी छात्र हैं।' वहीं, इसी वीडियो में एक अन्य छात्र ने कहा, 'हम अनुरोध करते हैं कि पाकिस्तानी अधिकारी मानवीय आधार पर हमारी हालत को समझें और कुछ करें।'


पाक अधिकारी ने मदद का दिया आश्वासन
इसके अलावा, वुहान यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एक छात्र ने बताया कि इस यूनिवर्सिटी में लगभग 200 पाकिस्तानी छात्र हैं। वहीं, वुहान के तमाम विश्वविद्यालयों में करीब दो हजार पाकिस्तानी छात्र पढ़ते हैं। इस बीच, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आइसा फारुकी ने कहा, 'हम प्रभावित इलाकों में फंसे पाकिस्तानियों की मदद के लिए चीनी अधिकारियों के संपर्क में हैं।' वहीं पीएम इमरान खान ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक बैठक बुलाने का निर्देश दिया है ताकि इस खतरनाक वायरस को दूर करने के लिए देश में कोई ठोस रणनीति बनाई जा सके। बता दें कि पाकिस्तान में हजारों की संख्या में चीनी नागरिक भी रहते हैं।

पाकिस्तान : मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर चार लड़के गिरफ्तार, हिंदू मंत्री ने ईश निंदा का मामला दर्ज करने को कहा

International News inextlive from World News Desk