उत्तर प्रदेश (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के महोबा में दो मुस्लिम विक्रेताओं ने प्रशासन के पास एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दावा किया गया है कि स्थानीय लोगों ने उनको तब्लीगी जमात का सदस्य बताते हुए सब्जियां खरीदने से इनकार कर दिया। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राम सुरेश वर्मा के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार को हुई। दो सब्जी विक्रेताओं ने मजिस्ट्रेट कार्यालय में आकर ये शिकायत की है। इन लोगों का आरोप है कि जब वे सब्जी बेचने गए थे तो ग्रामीणों ने तब्लीगी बता कर इनके साथ दुर्व्यवहार किया।
पुलिस को नहीं है जानकारी
हालांकि इस बारे में स्थानीय पुलिस ने कोई जानकारी ना होने की बात की है। पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने कहा कि वह इस मामले के नहीं जानते हैं। वेंडर में से एक, मोहम्मद इसरार ने कहा कि वह दूसरों के साथ, चिकारा, सुपा, सिझारी और अन्य गांवों में मंडी समिति द्वारा जारी पास के साथ सब्जियां बेचने गया था। उसने कहा कि शुरुआत में तो ग्रामीणों ने सब्जियां खरीदीं लेकिन जब उन्हें पता चला कि वे मुस्लिम हैं, तो उन्होंने उनको ये तबलीगी जमात के सदस्य हैं कह कर भगा दिया। उन्होंने बताया कि एडीएम के निर्देश पर, एसडीएम ने उनके बयान लिए और उन गांवों का भी दौरा किया, जहां घटना हुई थी।
National News inextlive from India News Desk