चेन्नई (आईएएनएस)। Coronavirus : एक्टर से पाॅलिटीशियन बने कमल हासन ने इस महामारी की घड़ी में एक प्रेरणादायक गीत निर्देशित किया व गाया। इस गाने को सुनने से ये संकट का समय छोटा सा लगने लगेगा और पाॅजिटिविटी महसूस होगी। कमल हासन के इस एफर्ट में उनकी बेटी श्रुति हासन उनका साथ दे रही हैं।साथ ही इंडस्ट्री के कई दिग्गज जैसे कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर, युवान शंकर राजा, देवी श्री प्रसाद, सिंगर शंकर महादेवन, बाॅम्बे जयश्री, एक्टर सिद्धार्थ और सिड श्रीराम साथ दे रहे हैं। बता दें कि इस गाने का नाम है 'अरिवम अनबम'।
23 अप्रैल को रिलीज होगा एल्बम
ये गाना घिबरन ने कंपोज किया और इसकी एडिटिंग का काम महेश नारायणन ने किया है। ये साॅन्ग 23 अप्रैल को रिलीज होगा। कमल ने अपने इस एल्बम को लेकर कहा, 'इस एल्बम में कोई भी अपनी इच्छा से भाग ले सकता था जिसमें सभी ने अपना- अपना हिस्सा खुद ही घर बैठे रिकाॅर्ड किया। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सिनेमेटोग्राफी के लिए किसे क्रेडिट दिया जाना चाहिए। हम बेहतरीन टेक्नोलाॅजी वाली दुनिया में जी रहे हैं। हमे सभी ने अलग से अपना- अपना हिस्सा शूट करके पोस्ट किया और हमने उसे एक साथ जोड़ दिया। मैंने गाना लिखा और घिबरन ने उसे कंपोज किया और बाकी के पार्टिसिपेंट्स बस एक काॅल की दूरी पर थे।'
"அறிவும், அன்பும்"
@RKFI @GhibranOfficial @anirudhofficial @Bombay_Jayashri @thisisysr #Siddharth @sidsriram @Shankar_Live @shrutihaasan @ThisIsDSP @themugenrao @andrea_jeremiah @lydian_official @thinkmusicindia #MaheshNarayanan #ArivumAnbum pic.twitter.com/hhTDU8QD0m— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) April 22, 2020
गाना लोगों में जगाएगा आशा की किरण
उन्होंने आगे कहा, 'इस कोलेबोरेशन ने मुझे गौरवान्वित किया है, अपने अंदर से अच्छा महसूस कर रहा हूं। सभी आर्टिस्ट्स ने इसमें अपनी जान लगा दी है कि दर्शक वीडियो में उनकी ओर देख कर होपफुल महसूस करें। ये गाना सभी को याद दिलाएगा कि आप कमजोर नहीं है और कठिन परिस्थितियों को झलने के लिए तैयार हैं।' फिलहाल आप 23 अप्रैल तक गाने का इंतजार करिए।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk