मुंबई (पीटीआई)। Coronavirus : जावेद अख्तर ने रविवार को कोरोना महामारी के समय में अपने फैंस और देशवासियों तक अपनी आवाज पहुंचाई है। उन्होंने लोगों से अपील करी कि वो एक- दूसरे पर भरोसा रखें और इस महामारी से मिल कर लड़ें। जावेद अख्तर ने डाॅक्टर्स पर हुए हमले की निंदा करते हुए सांप्रदायिक तनाव को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। बता दें जावेद अख्तर ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है जो अब खूब वायरल हो रहा है।
Mohabbat aur Vishwas se .. nafrat se nahin.. ✊🏼🙏🏼 https://t.co/K3IUPSNjCA
— Sandhya Mridul (@sandymridul) April 19, 2020
सांप्रदायिकता न फैलाने की बात कही
जावेद अख्तर ने अपने शेयर किए गए वीडियो में इन मुद्दों के बारे में बात करते हुए कहा, 'दोस्तों नमस्कार, आदाम और सश्रीअकाल। दोस्तों इस संकट के समय में हमें एक- दूसरे के साथ होना चाहिए। अगर हम एक- दूसरे की नीयत पर शक करेंगे, नीयत को नहीं समझेंगे तो इससे लड़ेंगे कैसे। आयदिन मैं अजीब सी बातें सुनता हूं। कहीं डाॅक्टर अपनी जान हथेली पर लेकर आपका टेस्ट करने के लिए आते हैं। टेस्ट से ही तो मालूम होगा कि बीमारी है तभी ईलाज होगा।'
मुस्लिम भाइयों से की इस बात की अपील
उन्होंने आगे कहा, 'ये बहुत नसमझी की बात है कि उन डाॅक्टर्स पर हमला होता है और ये नहीं होना चाहिए। दूसरी तरफ मैं सुनता हूं कि एक वर्ग की दुकाने बंद करा दीं और उसका ठेला बंद करा दिया। ऐसा थोड़ी है हमें एक- दूसरे पर विश्वास रखना होगा। मैं अपने मुस्लमान भाइयों से ये रिक्वेस्ट करूंगा कि आप इबादत करिए पर ध्यान रखिए कि आप जो इबादत मश्जिद में करते हैं वो अपने घरों पर करिए। इसके अलावा ख्याल रखिए कि आपकी बातों और हरकतों से दूसरों के दिमाग में आपके बारे में क्या धारणा बन रही है। साथ ही मैं अपने बाकि के देशवासियों से एक- दूसरे पर भरोसा और ख्याल रखने को कहूंगा तभी हम करोना से लड़ पाएंगे।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk