नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus कोरोना वायरस के चलते लगे लाॅकडाउन के खत्म होने के बाद भी रेलवे अपनी कुछ ट्रेनों का संचालन नहीं करेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने 30 अप्रैल तक अपनी 3 निजी गाड़ियों की बुकिंग सस्पेंड कर दी है। इनमें 2 तेजस ट्रेनें और 1 काशी महाकाल एक्सप्रेस शामिल हैं। इस संबंध में आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने कहा कि 30 अप्रैल तक इन ट्रेनों के लिए बुकिंग स्थगित करने का फैसला किया है।

लाॅकडाउन खत्म होने के बाद इसकी सर्विस शुरू होनी थी

इन तीनों ट्रेन - वाराणसी-इंदौर मार्ग पर काशी महाकाल एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस की सर्विस के लिए बुकिंग रोकी गई है। अधिकारियों का कहना है कि पहले ये ट्रेनें 25 मार्च और 14 अप्रैल के बीच लाॅकडाउन की वजह से बंद की गई थी। ऐसे में अब लाॅकडाउन खत्म होने के बाद इसकी सर्विस शुरू करने की तैयारी में इनकी बुकिंग भी चालू हो गई थी।

टिकट बुक करा चुके सभी यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा

हालांकि अब 30 अप्रैल तक ट्रेनों को नहीं चलाने का निर्णय यह ध्यान में रखते हुए लिया गया था कि देश में कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं। इस संबंध में आईआरसीटीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस अवधि के दौरान टिकट बुक करने वाले सभी यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा। असुविधा के कारण खेद है। उपयोगकर्ताओं द्वारा टिकट रद्द करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

National News inextlive from India News Desk