नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus कोरोना वायरस के चलते लगे लाॅकडाउन के खत्म होने के बाद भी रेलवे अपनी कुछ ट्रेनों का संचालन नहीं करेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने 30 अप्रैल तक अपनी 3 निजी गाड़ियों की बुकिंग सस्पेंड कर दी है। इनमें 2 तेजस ट्रेनें और 1 काशी महाकाल एक्सप्रेस शामिल हैं। इस संबंध में आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने कहा कि 30 अप्रैल तक इन ट्रेनों के लिए बुकिंग स्थगित करने का फैसला किया है।
IRCTC suspends bookings for its 3 private trains till Apr 30; bookings were earlier suspended till end of 21-day lockdown: official
— Press Trust of India (@PTI_News) April 7, 2020
लाॅकडाउन खत्म होने के बाद इसकी सर्विस शुरू होनी थी
इन तीनों ट्रेन - वाराणसी-इंदौर मार्ग पर काशी महाकाल एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस की सर्विस के लिए बुकिंग रोकी गई है। अधिकारियों का कहना है कि पहले ये ट्रेनें 25 मार्च और 14 अप्रैल के बीच लाॅकडाउन की वजह से बंद की गई थी। ऐसे में अब लाॅकडाउन खत्म होने के बाद इसकी सर्विस शुरू करने की तैयारी में इनकी बुकिंग भी चालू हो गई थी।
All passengers who booked tickets on IRCTC-run 3 trains will get full refund, says IRCTC after cancelling bookings till Apr 30
— Press Trust of India (@PTI_News) April 7, 2020
टिकट बुक करा चुके सभी यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा
हालांकि अब 30 अप्रैल तक ट्रेनों को नहीं चलाने का निर्णय यह ध्यान में रखते हुए लिया गया था कि देश में कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं। इस संबंध में आईआरसीटीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस अवधि के दौरान टिकट बुक करने वाले सभी यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा। असुविधा के कारण खेद है। उपयोगकर्ताओं द्वारा टिकट रद्द करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
National News inextlive from India News Desk