बीजिंग (एएनआई)। बीजिंग में भारतीय दूतावास ने सोमवार को कोरोना वायरस प्रभावित चीनी प्रांत हुबेई में रहने वाले भारतीय नागरिकों से आग्रह किया है कि जो भी लोग वापस भारत लौटना चाहते हैं, वह शाम 7 बजे से पहले उनसे संपर्क करें। सोमवार को ट्वीट्स की एक सीरीज में दूतावास ने कहा, 'भारत सरकार चीन का साथ देने को लेकर इस हफ्ते के अंत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वुहान में एक रिलीफ फ्लाइट पर मेडिकल सप्लाइज की खेप भेजने वाली है। यह फ्लाइट मेडिकल सप्लाइज की खेप को यहां रखने के बाद वापस लौट जाएगी, वुहान/हुबेई प्रांत में रहने वाले भारतीय नागरिक इस फ्लाइट से वापस जा सकते हैं लेकिन इसमें जगह बहुत सीमित है।'
इस नंबर पर करें संपर्क
अगले ट्वीट में दूतावास ने कहा, 'कई भारतीय नागरिक फिलहाल वुहान/हुबेई प्रांत में हैं और भारत लौटने की इच्छा के साथ पिछले दो हफ्तों से दूतावास के संपर्क में है। हम वुहान/ हुबेई में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से आग्रह करते हैं कि अगर वह वापस भारत जाने वाली फ्लाइट का लाभ उठाकर अपने देश लौटना चाहते हैं और अभी तक हमसे संपर्क नहीं किया है, तो तुरंत हमारे हॉटलाइन नंबर +8618610952903 और +8618612083629 पर कॉल करें या आज (17 फरवरी 2020) शाम सात बजे से पहले helpdesk.beijing@mea.gov.in पर ईमेल भेजें।'
Coronavirus से ताइवान में पहली मौत, चीन के बाहर इस वायरस से जान जाने का यह पांचवां मामला
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में चीन का साथ देगा भारत
इसी बीच, चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिश्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में चीन के लोगों का हर तरह से साथ देने की बात कही है. रविवार को उन्होंने कहा कि नई दिल्ली राहत प्रयास में मदद करने के लिए चीन को मेडिकल सप्लाइज की खेप भेजेगा।
International News inextlive from World News Desk