kanpur@inext.co.in

KANPUR: कानपुर में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी पेशेंट कंफर्म नहीं है। वेडनेस डे को तीन संदिग्धों के भेजे गए सैंपल निगेटिव निकले हैं। जांच में कोरोनावायरस की पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके कोरोनावायरस को लेकर लोग अलर्ट हो गए हैं। कानपुराइट्स हाथ छोड़ दूर से ही नमस्ते की शुरूआत कर चुके हैं। कानपुराइट्स फैमिली के साथ बाहर जाने के टूर को कैंसल करा रहे। वहीं विदेश से बिजनेसमैन कानपुर आने से बच रहे हैं। इसके साथ ही कोरोनावायरस को लेकर डर के माहौल का फायदा कालाबाजारी उठाने में जुट गए हैं। वह एन-95 ही नहीं साधारण मास्क तक के मनमाने दाम वसूल रहे हैं।

मास्क की कालाबाजारी

कोरोना वायरस को कमाई का रास्ता मान कुछ मेडिकल व सर्जिकल स्टोर्स मास्क की पूरी रेंज ले आए हैं। इसकी कीमत 50 से 250 रुपए तक है, लेकिन इतनी कीमत देने के बाद भी यह साफ नहीं है कि ये एन-95 स्तर के मास्क है और क्या ये बैक्टीरियल इंफेक्शन को मुंह के रास्ते जाने से रोक पाएंगे। काले रंग के रेक्सीन के कपड़े वाले मॉस्क इस वक्त सबसे ज्यादा बिक रहे हैं,लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक वह धूल को सांस के रास्ते जाने से रोक सकते हैं,लेकिन बैक्टीरिया के इंफेक्शन से इनसे बचाव नहीं होगा।

कौन सा मास्क कितना सेफ

दवा मार्केट में मेडिकल परपज के लिए सिर्फ दो तरह के मास्क होते हैं। पहला सर्जिकल मास्क और दूसरा एन-95 मास्क. दि फुटकर दवा व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा ने बताया कि सर्जिकल मास्क फुटकर में आमतौर पर 10 रुपए तक में मिलता है। जबकि एन-95 मॉस्क 100 से 150 रुपए तक में बिकता है। हालाकि एन-95 मॉस्क की किल्लत काफी समय से है। मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.विकास मिश्रा के मुताबिक सर्जिकल मॉस्क किसी तरह के बैक्टीरिया को मुंह या नाक के रास्ते जाने से नहीं रोक पाता। जबकि थ्री लेयर वाला एन-95 मास्क बैक्टीरिया को मुंह या नाक के रास्ते जाने से रोक लेता है,लेकिन इसका यूज एक बार ही किया जा सकता है। यही चीज सर्जिकल मास्क के साथ भी है। जिसे एक बार ही यूज किया जाता है। यह पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए ज्यादा प्रयोग किया जाता है।

Kanpur में मिले कोरोना के 3 संदिग्ध पेशेंट्स की रिपोर्ट निगेटिव, लेकिन कोरोना इन्‍फेक्शन के 2 नए सस्‍पेक्‍ट आए सामने

''हमारे संगठन की ओर से सभी मेडिकल और सर्जिकल व्यापारियों से अपील की गई है कि वह इस मौके पर मॉस्क की वाजिब कीमत ही ले। अगर कहीं ज्यादा रेट पर मास्क बेचे जा रहे हैं। तो उसकी शिकायत हमसे कर सकते हैं। - राजेंद्र सैनी, महामंत्री, यूपी केमिस्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन

coronavirus in kanpur update: कोरोनावायरस से मुकाबला जारी और शुरु हुई n95 mask के लिए मारामारी

कोरोना वायरस के सामान्‍य लक्षण (coronavirus symptoms in hindi)

सिर दर्द, नाक बहना,खांसी,गले में खराश, बुखार, छींक का आना, थकान महसूस करना, निमोनिया, फेफड़ों में सूजन न हो परेशान सिर्फ सतर्क रहे

Prevention Methods Of CoronaVirus: क्या करें क्या न करें-

- खांसी जुकाम, बुखार होने सावधान हो जाए. मुंह पर एन-95 या ट्रिपल लेयर मॉस्क बांधे,हाथ दिन में कई बार धोएं,

- बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न खाएं, जीएसवीएम मेडिकल कालेज के आईडीएच में फ्लू ओपीडी में दिखाएं

- अगर कोई संदिग्ध पेशेंट मिलता है तो उसे आईसोलेशन में रखे, बच्चे में इसके लक्षण दिखे तो उसे स्कूल न भेजे

- घर के आसपास अगर कोई चीन या पूर्वी एशिआई देशों की यात्रा करके आया है और बीमार है तो हेल्थ डिपार्टमेंट के कानपुर कंट्रोल रूम नंबर 0512-2333810 पर सूचना दे सकते हैं।

- जो भी खाएं उसे ठीक से साफ करे, अच्छे से उबाले और अच्छे से पका कर ही खाएं

- जिन लोगों को खांसी, जुकाम या बुखार आ रहा है उनसे कम से कम 3 फीट दूर से बात करे

National News inextlive from India News Desk