वाशिंगटन (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनिया भर में कोरोना वायरस की कुल संख्या 6.6 मिलियन से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 389,000 पार कर गई है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 6,601,349 थी, जबकि मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 389,645 हो गया है। इस वक्त दुनिया में अमेरिका में सबसे अधिक 1,872,557 संक्रमण के मामले हैं और यहां मरने वालों की संख्या सबसे अधिक 108,208 है। वहीं, ब्राजील 584,016 संक्रमणों के साथ दुनिया में दूसरे स्थान पर है।
भारत में आकड़ा 2 लाख पार
इसके बाद रूस (440,538), यूके (283,079), स्पेन (240,660), इटली (234,013), भारत (226,713), फ्रांस (189,569), जर्मनी (184,472), पेरू (183,198), तुर्की (167,410), ईरान (164,270), चिली (118,292) और मैक्सिको (105,680) में भी सबसे अधिक मामले हैं। वहीं, ब्रिटेन 39,987 कोविड-19 मौतों के साथ अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है, यह यूरोप में सबसे अधिक मृत्यु के लिए भी जिम्मेदार है। इसके बाद, 10,000 से अधिक मौत वाले अन्य देशों में इटली (33,689), ब्राजील (32,548), फ्रांस (29,068), स्पेन (27,133) और मैक्सिको (12,545) भी शामिल हैं।
International News inextlive from World News Desk