मुरादाबाद/लखनऊ (एएनआई/पीटीआई)। तब्लीगी जमात से संबंधित आठ इंडोनेशियाई नागरिकों को क्वारंटाइन पीरियड समाप्त होने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के डिप्टी एसपी विशाल यादव ने कहा, 'एक अप्रैल को तब्लीगी जमात से जुड़े 8 इंडोनेशियाई नागरिकों को पाया गया था। उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। आज उनका क्वारांटाइन पीरियड समाप्त होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।'
कोरोना के 81 नए मामले दर्ज किए गए
बुधवार को यूपी में कोरोना के 81 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पांच लोगों की और मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में इस घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 39 के करीब पहुंच गया। अधिकारियों की मानें तो अब तक राज्य के 60 जिलों से 2,134 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। बुधवार को जो पांच मौतें हुईं, जिसमें दो आगरा से और एक-एक फिरोजाबाद, बरेली और मथुरा से बताई गई। बरेली और मथुरा दोनों ने अपनी पहली कोरोनोवायरस मौतों को दर्ज किया।
आगरा में सबसे ज्यादा मौतें
राज्य में आगरा में सबसे ज्यादा 14 मौतें हुईं। इसके अलावा छह मुरादाबाद में, मेरठ में पांच, कानपुर में चार, फिरोजाबाद में दो, और बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़, मथुरा और श्रावस्ती में एक-एक मौत दर्ज की गई। इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के ज्वॉइंट डायरेक्टर डॉ विकासेंदु अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि बुधवार को 81 ताजा मामले सामने आए। इसमें से 29 आगरा से, 10 फिरोजाबाद से और चार लखनऊ से बताए गए। उन्होंने कहा कि 510 कोरोना वायरस मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सक्रिय मामलों की गिनती 1,585 है।
तब्लीगी जमात से जुड़े 1,105 लोगों कोरोना पॉजिटिव
अब तक, तब्लीगी जमात से जुड़े 1,105 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रधान सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के दिशानिर्देशों के अनुसार नमूना किया जा रहा है। प्रसाद ने कहा, "वर्तमान में, राज्य की 10 लैब में पूल परीक्षण चल रहा है। अब तक 332 पूल परीक्षण किए जा चुके हैं। 1,328 नमूनों में से कई का परीक्षण किया गया। 332 पूलों में से 15 पूलों ने कोविड-19 परीक्षण किया।"
National News inextlive from India News Desk