इस्लामाबाद (पीटीआई)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर पाकिस्तान में भी बरप रहा है। पाकिस्तान में बुधवार संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 55 हजार पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में 2,165 नए लोगों में इस कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से यहां पीड़ितों की संख्या 255,769 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में यहां 67 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जान गई है। इस तरह से पाकिस्तान में अब तक 5,386 लोगों की इस वैश्विक महामारी की वजह से माैत हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश भर में अब तक 172,810 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।
सक्रिय कोरोना वायरस रोगियों की कुल संख्या 77,573
मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि पाकिस्तान में सक्रिय कोरोना वायरस रोगियों की कुल संख्या 77,573 है। कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके 255,769 लोगों में से, सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सिंध से हैं। यहां 107,773 सिंध में लोग इसकी चपेट में हैं। इसके बाद पंजाब में 88,045, खैबर-पख्तूनख्वा में 31,001, इस्लामाबाद में 14,315, बलूचिस्तान में 11,239, गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,708 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 1,688 हैं। पिछले 24 घंटों में 21,749 सहित कुल 1,627,939 परीक्षण हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस समय पीओके और बलूचिस्तान में कोई भी कोरोना वायरस मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है।
International News inextlive from World News Desk