कानपुर (आईएएनएस)। पिछले 24 घंटों में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों के चलते आगरा के बाद उत्तर प्रदेश का एक और प्रमुख शहर कानपुर COVID-19 हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 185 हो गई है और शहर में 25 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं।

महिलाओं की तादात बढ़ी

नए मामलों में 13 महिलाएं और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। चीफ मेडिकल ऑफिसर अशोक शुक्ला ने सोमवार को बताया कि नवीनतम मामलों का पता भन्नाना पुरवा इलाके से लगा, जहां एक परिवार के 10 सदस्यों को वायरस पॉजिटिव टेस्ट किया गया।वहीं कर्नलगंज क्षेत्र से 10 मामले सामने आए। एस बार महिलाओं की तादात बढ़ी है और 13 महिलाओं को कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड पाया गया है। उन लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है जो उनके संपर्क में आए थे और जल्दी ही उनके टेस्ट भी किए जाएंगे।

एक महीने पहले आया था पहला केस

कानपुर शहर में पहला मामला 23 मार्च को दर्ज किया गया जब यूएस से लौटे एक 70 साल के शख्स को आने के कुछ दिनों बाद पॉजिटिव टेस्ट किया गया था। हेल्थकेयर अधिकारियों ने बताया है कि नौ मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन की मौत हो गई। शनिवार को, स्वास्थ्य अधिकारियों ने चैन की सांस ली थी जब सरसौल कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में इलाज करा रहे 20 रोगियों को राहत मिलने की खबर आई थी। सबको लगा ये शहर में महामारी की रफ्तार धीमी पड़ने का संकेत हैं, मगर इस खबर ने फिर से तनाव के हालात पैदा कर दिए हैं।

महिलाओं में संक्रमण बढ़ने से परेशान

स्वास्थ अधिकारी ना सिर्फ नए केसेज के सामने आने से टेंशन में हैं बल्कि अब इस बात से भी परेशान हैं कि इस बार काफी संख्या में महिलायें इस वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट हुई हैं।अधिकारियों का कहना है कि अब तक अधिकांश रोगियों में पुरुष थे, जिससे ऐसा लगता था वे वायरस के कैरियर के तौर पर कार्य कर रहे हैं और संक्रमण को ट्रांसफर कर रहे हैं, पर अब महिलायें भी सामने आने लगी हैं। अधिकारियों ने रिक्वेस्ट की है कि लोग अगर अपने निकट संबंधियों और प्रियजनों की भलाई के बारे में चिंतित हैं तो घर के अंदर रहें। ये भी कहा गया है कि शहर में हर घर और हर एरिया के लोगों की जांच की जाएगी।

महिला पत्रकार भी संक्रमित

इस बीच कानपुर में एक महिला पत्रकार को कोरोनावायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया गया है। उन्नाव-कानपुर सीमा के पास गंगा घाट क्षेत्र में मदनी नगर की रहने वाली पत्रकार को संडे रात कानपुर के एक COVID-19 के ट्रीटमेंट के लिए डैडिकेटेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जर्नलिस्ट को कानपुर भी ले जाकर क्वॉरंटीन में रखा गया था और उसके सैंपल्स को टेस्ट के लिए ले जाया गया था। सोर्सेज के अनुसार महिला पत्रकार पांच दिनों पहले तेज बुखार की शिकायत के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज गई थीं और डॉक्टरों ने उसे फ्लू के लिए दवाएं दी थीं। बाद में शुक्रवार को उनके सैंपल लिए गए थे और संडे रात आई रिपोर्ट में पता चला कि वे कोरोनॉवायरस पॉजिटिव थीं। फिल्हाल उसकी हालत स्थिर है और इलाज चल रहा है।

National News inextlive from India News Desk