नई दिल्ली (पीटीआई) । भारत में कोरोना के नए केस लगातार आ रहे हैं। पिछले 24 घंटो में कोरोना से 16,047 लोग संक्रमित हुए। यह नये मामले आने के बाद कोविड के कुल आंकड़े 4,41,90,697 तथा 5,26,826 मौतें हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 207.03 करोड़ टीकाकरण पूरे हो चुके है।
कुल ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ठीक हुए मरीजों का दर 4.94% तक पहुंचा, वहीं दूसरी ओर मौत का दर बढ़कर 1.19% हो गया। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 4,35,35,610 पहुँची।
जानें कहां हुई कितनी मौतें
24 घंटों में हुई 48 नई मौतों में से दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब में प्रत्येक से सात तथा पश्चिम बंगाल से पाँच, हिमाचल, मिजोरम में प्रत्येक से तीन, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, ओडिशा, सिक्किम, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में प्रत्येक से दो तथा गुजरात, हरियाणा, झारखंड और नागालैड़ में प्रत्येक से एक-एक मौत का मामला सामने आया है।
National News inextlive from India News Desk