लखनऊ (आईएएनएस)। Coronavirus COVID-19 Impact : सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने पान मसाला और गुटखे के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि चूंकि कोरोनोवायरस लार में सक्रिय पाया गया था, इसलिए सरकार पान मसाला के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल गुटखा खा कर लोग कहीं भी थूक देते हैं और इससे कोरोना को और बढ़ावा मिल सकता है।
पहले भी गुटखा, पान मसाला व तंबाकू पर लग चुका है प्रतिबंध
बता दें कि सीएम योगी ने मार्च 2017 में जबसे मुख्यमंत्री का पद संभाला था उन्होंने उसी वक्त राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों से गुटखा, पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया था। मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यालयों का दौरा किया था और दीवारों के कोनों पर पान के दाग देखे और फिर ये फैसला लिया था।
Production, distribution and sale of pan masala banned in the entire state until further orders: Government of Uttar Pradesh pic.twitter.com/QP0LAUKv5v
— ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020
इस बार कोरोना के चलते किया बंद
हालांकि इस बार मुख्यमंत्री ने राज्य में सभी सरकारी भवनों के अंदर गुटखा, पान मसाला और तंबाकू सेवन के उपयोग पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। शुरुआती सख्ती के बाद सरकारी कर्मचारी फिर से तंबाकू और पान मसाले सेवन करने लगे थे। वहीं इस बार सरकार कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर इसे लागू करने को लेकर गंभीर है ।
National News inextlive from India News Desk