नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus Impact : प्रियंका चोपड़ा ने बुधवार को कोरोना के चलते लोगों से एक अपील की है। प्रियंका ने कहा कि कोरोना से जुड़ी कोई भी जानकारी जो किसी विश्वसनीय सोर्स के मुताबित जारी की गई हो सिर्फ वही मानें। एक्ट्रेस कोरोना को लेकर अवेयरनेस फैलाने के काम के लिए डब्लूएचओ के साथ इंस्टाग्राम से एक लाइव वीडियो पर आने वाली हैं। इस लाइव वीडियो में वो कोरोना से जुड़ी रेयर इनफाॅर्मेशन देने वाली हैं।
प्रियंका- निक 8 दिन से सेल्फ आईसोलेशन पर
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में कुछ वीडियोज अपलोड किए हैं। इन वीडियोज में उन्होंने कोरोना से जुड़ी सही जानकारी को समझाने की कोशिश की है। प्रियंका ने स्टोरी में अपलोडेड किए वीडियो की शुरुआत हैलो से की। मालूम हो प्रियंका और निक ने खुद को सेल्फ आईसोलेट किया है। ऐसा करते हुए उन्हें 8 दिन बीत चुके हैं। उन्होंने वीडियो में बताया कि कोरोना से बचने के लिए जितने भी प्रीकाॅशंन्स हम कर सकते हैं, कर रहे हैं पर बड़ा सवाल तो यही है कि कोरोना को लेकर ऑनलाइन जितनी भी जानकारी दी जा रही है वो सही है या नहीं।
गुरुवार को 12:30 पर होगा इंस्टाग्राम लाइव
प्रियंका ने वीडियो में बताया कि मैंने अभी तक वायरस के बारे में जितनी भी जानकारी ऑनलाइन पढ़ी है वो मुझे डरा रही है। मुझे चिंता हुई कि इस तरह की जानकारी कितने हद तक सच है, असल जानकारी क्या है ये जाने बगैर ये सब ऑनलाइन चल रहा है। इसलिए प्रियंका ने डब्लूएचओ के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आने का फैसला किया है। ये लाइव गुरुवार को दोपहर में 12:30 बजे किया जाएगा। इस लाइव में डाॅ. टेंडर्स, डब्लूएचओ के डायरेक्टर जेनेरल और मारिया वैन केरखोवे होंगीं जो डब्लूएचओ में कोविड 19 की टेक्निकल लीड हैं। इसके अलावा इस लाइव में डब्लूएचओ के ग्लोबल सिटिजन एच इवान्स। बता दें कि कोरोना पर लोग अपने सवाल प्रियंका को सेंड कर रहे हैं जिन्हें वो एक्सपर्ट्स से लाइव चैट शो के दौरान पूछेंगी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk