मुंबई (मिड-डे)। Coronavirus Impact on Bollywood : शूटिंग कैंसिल कर दिए जाने के बाद एक तरफ जहां डेली वेज वर्कर्स की मदद के लिए 'फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' और 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज' जैसी बॉडीज ने मदद का हाथ बढ़ाया है। वहीं दूसरी तरफ 'मूवी स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन' ने भी भरोसा दिलाया है कि फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री के स्टंट आर्टिस्ट्स को कोई खतरा नहीं है।
सामने नहीं आई कोई शिकायत
'मिड-डे' से बात करते हुए इस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री ऐजाज गुलाब का कहना है, 'स्टंट आर्टिस्ट की गिनती डेली वेज वर्कर्स में होती है और वे पर शिफ्ट 4,730 रुपए वाली पेमेंट ब्रैकेट में आते हैं पर डिफ्रेंस यह है कि लाइटमैन या स्पॉटबॉय के कम्पैरिजन में हमारा मेहनताना ज्यादा है। इसलिए हमें अभी तक स्टंट टीम के किसी मेंबर की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। हमारी एसोसिएशन के पास अपना अलग से एक फंड भी है जिसमें बीते कई सालों में डोनेशन आया है। इस फंड को ऐसी ही क्राइसिस के लिए बनाया गया था।'
जरूरत पड़ी तो मांगी जाएगी मदद
एक तरफ जहां सभी शूटिंग्स को 31 मार्च तक के लिए रोक दिया गया है। वहीं खबरें ऐसी भी हैं कि यह सस्पेंशन अप्रैल महीने तक बढ़ाया जा सकता है। गुलाब ने बताया, ' हमने किसी भी स्टार या सिने बॉडी से मदद नहीं मांगी है। क्या पता हमें संजय दत्त या सलमान खान से मदद मिल जाए। हमने उनके साथ बहुत काम किया है और उन्होंने हमेशा हमारा फेवर किया है।'
uma@mid-day.com
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk