वाशिंगटन (आईएएनएस/रॉयटर)। दुनिया में कोरोनोवायरस से होने वाली मौतों की संख्या 99,887 हो गई है। वहीं अमेरिका में इस महामारी में मरने वाले लोगों की गिनती सबसे ज्यादा है। इसके बाद नंबर आता है इटली का।
अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें
संडे सुबह जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस सेंटर से जारी आंकड़ों के अनुसार COVID-19 के चलते अमेरिका में सबसे ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। यहां इन्फेक्टेड लोगों का नंबर 5 लाख 220 हजार के पार पहुंच चुका है। कोरोना वायरस की वजह से 24 घंटे में 1,920 पेशेंट्स ने जान गवाई है। आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में अब तक कुल 20,604 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर है इटली जहां 1,52,271 संक्रमित पेशेंट हैं और 19,648 कोरोनावायरस मौतों की सूचना मिली है। अमेरिका 529,887 के साथ सबसे ज्यादा कंफर्म केसेज के मामले में भी शीर्ष पर है। स्पेन, जहां 16,606 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1,63,027 लोग संक्रमित हैं, का दूसरा स्थान है, इसके बाद इटली में 1,52,271 लोग वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा असर
वहीं अमेरिका में महामारी का सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में देखा गया है। यहां 1 लाख 70 हजार से ज्यादा मामले हैं और अब तक 7,800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जबकि न्यूजर्सी में 2 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं और 54 हजार से अधिक संक्रमित हैं।
दुनिया भर में कोरोना का कहर
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या 9,887 हो गई है। स्वास्थ्य संगठन WHO के अनुसार दुनिया भर में अबतक 1,614,951कंफर्म कोरोना वायरस संक्रमित हैं, जबकि अब तक कुल 4,02,903 लोग ठीक हो चुके हैं। रॉयटर के मुताबिक 1.7 मिलियन से अधिक लोगों के ग्लोबली संक्रमित होने की सूचना मिली है जबकि नोवल कोरोनोवायरस के चलते 108,252 मर चुके हैं। दिसंबर 2019 में चीन से इस वायरस की पहचान होने के बाद अब ये विश्व के 210 से अधिक देशों में फैल चुका है।
International News inextlive from World News Desk