लंदन (आईएएनएस)। Coronavirus ब्रिटिश एयरवेज ने बुधवार को घोषणा की कि उसने मार्च तक लंदन से बीजिंग और शंघाई जाने वाली सभी फ्लाइट्स के लिए अपनी वेबसाइट पर बुकिंग लेना बंद कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट BA.com पर यह दिख रहा है कि चीन के लिए जनवरी और फरवरी के लिए कोई सीधी उड़ान उपलब्ध नहीं है। ब्रिटिश एयरवेज ने एक बयान में कहा, 'विदेश विभाग की तरफ से मिले सुझाव के बाद हमने तत्काल प्रभाव से चीन से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद कर दिया है। हम असुविधा के लिए ग्राहकों से माफी मांगते हैं, लेकिन हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता है।'
Coronavirus: भारत समेत 30 बड़े देशों को सबसे ज्यादा खतरा, स्टडी का दावा
हर रोज लंदन से चीन के लिए उड़ान भरती हैं फ्लाइट्स
वहीं,एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी 'स्थिति का आकलन' कर रही है। बता दें कि ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट्स रोज लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से शंघाई और बीजिंग के लिए उड़ान भरती हैं। मंगलवार को, ब्रिटेन विदेश कार्यालय ने कोरोना वायरस के कारण चीन जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रोकने की सलाह दी थी। बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है और 5974 लोग संक्रमित हैं। इससे पहले, श्रीलंका ने मंगलवार को कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपने देश में आने वाले चीन के पर्यटकों को वीजा देना बंद करने का फैसला किया था।
International News inextlive from World News Desk