मुंबई (पीटीआई)। Coronavirus : अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी ने धारावी के रैपर्स के साथ हाथ मिलाया है। उनके माध्यम से एक्टर्स एक म्युजिक वीडियो को प्रमोट कर रहे हैं जिसमें घर पर रहेने के आइडिया को प्रमोट किया गया है। इससे कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसफर को रोका जा सकेगा। इससे डेंस कम्युनिटी वाले इलाके में कोरोना को रोकने के लिए लोगों को जागरुक करने में मदद मिलेगी। इस वीडियो को रैपर एमसी अल्ताफ, टोनी साइको और बोंज एन रिब्ज ने मिल कर बनाया है। इसके प्रोडक्शन का काम गली गैंग इंटरटेनमेंट ने किया है। इसे हिंदी, मराठी और तमिल भाषाओं में बनाया गया है।
इस वीडियो में दिया मिर्जा सहित कई स्टार्स आएंगे नजर
इस वीडियो के जरिए डेंस पाॅपुलेशन वाले इलाकों में रहने वाले लोगों से खास तौर पर अपील की गई है कि वो कोरोना वाॅरियर्स को उनका काम अच्छे से करने दें ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। इसके निर्देशन और काॅन्सेप्ट का काम जोएल डीसूजा ने किया है। इस वीडियो में अतुल कुलकर्णी, दिया मिर्जा और राणा दग्गुबाती भी नजर आए हैं। ये सभी एक्टर्स इस इनिशिएटिव के लीडिंग सपोर्टर्स हैं। रैपर डिवाइन और गली गैंग इंटरटेनमेंट के फाउंडर ने कहा ये इंडिया की हिप- हाॅप कम्युनिटी की तरफ से कोरोना को रोकने का एक छोटा सा एफर्ट है।
डिवाइन ने कोरोना वाॅरियर्स की रिस्पेक्ट की बात कही
रैपर ने आगे कहा, 'मैं भारतीय यूथ से अपील करता हूं कि अपने आसपास के जरुरतमंद लोगों की मदद करें स्पेशली सीनियर सिटिजन की। इसके अलावा पुलिस, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ भी कोऑपरेट करें। ये सभी इसलिए काम कर रहे हैं ताकि हमें कोरोना से बचा सकें।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk