ब्रासीलिया (आईएएनएस) द्वितीय विश्व युद्ध में लड़ाई लड़ने वाले ब्राजील के एक 99 साल के योद्धा को कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद मंगलवार को ब्रासीलिया के सशस्त्र बल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एरनांडो पिवेटा ब्राजील के अभियान दल के सदस्य थे और उन्हें 6 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज अस्पताल के 'कोविड' वार्ड में किया गया है। बता दें कि 7 अक्टूबर, 1920 को जन्मे, पिवेटा ने पिछले साल ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसनारो से उनकी सेवा के लिए विजय पदक प्राप्त किया था।

युद्ध से बड़ी यह लड़ाई

अस्पताल से निकलने के बाद अपने बयान में पिवेटा ने कहा, 'यह लड़ाई जीतना मेरे लिए युद्ध जीतने से बड़ा था। यह लड़ाई एक ऐसे दुश्मन के साथ थी, जो दिखाई नहीं देता है। युद्ध में आप मारते हैं या जीते हैं। यहां आपको जीने के लिए लड़ना होगा।' बता दें कि पिवेटा द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्राजीलियाई सेना बलों में एक सेकंड लेफ्टिनेंट थे और अफ्रीका में तैनात थे। कोरोना से स्थिति खराब होने के बाद उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल के इंटेंसिव केयर में रखा गया था। लेकिन उन्हें कभी वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ी और अपने सैन्य जीवन से प्राप्त अच्छे शारीरिक आकार के कारण वे उबर गए। कोरोना वायरस ने ब्राजील में 25,262 लोगों को संक्रमित किया है और इससे 1,532 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, पिछले 24 घंटों में सिर्फ 204 लोगों की मौत हुई है।

International News inextlive from World News Desk