बीजिंग (आईएएनएस/रायटर्स/पीटीआई)। चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों का आकंड़ा 500 पार कर गया है। गुरुवार को सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में 73 और माैतें होने से अब यहां पर कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या में 563 हो गई है। हुबेई प्रांत ने बुधवार को 70 नई मौतें और 2,987 नए मामलों की सूचना दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है। वहीं हांगकांग में 21 मामले सामने आए हैं। मकाओ में 10 ताइवान में 11 लोगों की मौत हो गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 3,859 मरीज गंभीर स्थिति में
समाचार एजेंसी सिन्हुआ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार हुबेई प्रांत में 70, तिआनजिन, हीलोंगजियांग और गुइझोउ में एक-एक व्यक्ति की माैत हुई है। आयोग ने बताया कि बुधवार को अलग-अलग प्रांतों में कुल 5,328 नए संदिग्ध मामले सामने आए। बुधवार को भी, 640 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए थे, और 261 लोगों को मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। चीन में बुधवार तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 28,018 पहुंच गया है। आयोग ने कहा कि 3,859 मरीज गंभीर स्थिति में हैं।
क्रूज जहाज के अब तक कुल 20 यात्री जांच में कोरोनावायरस की चपेट में
वहीं चीन से बाहर अब तक फिलीपींस और हांगकांग में माैतें हुई हैं। दोनों जगह उन्हीं लोगों की माैत हुर्ह है जो वुहान गए थे। वुहान से सैकड़ों विदेशियों को निकाला गया है। वहीं कोरोनावायरस को लेकर जापानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टोक्यो के दक्षिण में योकोहामा के जापानी बंदरगाह में एक क्रूज लाइनर पर दस और लोगों का परीक्षण हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक हांगकांग से जापान के योकोहामा में आए एक क्रूज जहाज में अब तक कुल 20 यात्री जांच में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस पर करीब 3,700 यात्री और चालक दल सवार थे। सभी यात्रियों की जांच की जा रही है।
International News inextlive from World News Desk