kanpur@inext.co.in

KANPUR: Corona in Kanpur Latest Update: जिस बात का डर था वही हुआ। तब्लीगी जमात के दिल्ली मरकज ने कानपुर में कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ा दिया है। फ्राईडे को केजीएमयू से रिपोर्ट आई जिसमें छह जमातियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होते ही हेल्थ डिपार्टमेंट से लेकर मेडिकल कालेज प्रशासन तक हड़कंप मच गया। आनन फानन में पॉजिटिव आए जमातियों को एंबुलेंस में डाल कर हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में आईसोलेट कराया गया। मालूम हो कि हैलट में आईसेलेशन के दौरान अस्पताल में थूंकने और दूसरी शिकायतों के चलते एक दिन पले ही सभी जमातियों को हैलट से नारायणा रिसर्च सेंटर में भेजा गया था। वहीं रिपोर्ट आने के बाद अब नगर निगम और प्रशासन की टीमों ने जिन जगहों पर ये जमाती रुके थे उन्हें सेनेटाइज कराना शुरू कर दिया। साथ ही अब उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और किन लोगों से कानपुर में इनका कॉटेक्ट रहा उनकी भी पड़ताल की जा रही है। इसके लिए जिन मस्जिदों में ये जमाती रुके थे। उनसे अनाउंसमेंट भी कराई गई। वहीं अब कानपुर में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्‍या 7 हो गई है। जिन जमातियों को हैलट में आइसोलेट किया है उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

Covid-19 पॉजिटिव रिपोर्ट पर रहा कंफ्यूजन

सीएमओ कानपुर डॉ. अशोक शुक्ल के मुताबिक फ्राइईडे को कानपुर से भेजे गए 9 सैंपलों की रिपोर्ट आई। इसमें 8 जमाती थे जबकि एक महिला जिसकी बुधवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सीएमओ के मुताबिक 8 जमातियों में 4 की ही रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनके नाम गुजरात निवासी मो। हामिद, दिल्ली निवासी नसीम, इस्लामुद्दीन और रौफ मियां हैं। यह रिपोर्ट केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से जारी की जाती है। वहीं केजीएमयू के प्रवक्ता सुधीर सिंह के मुताबिक कानपुर से फ्राईडे को 6 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मालूम हो कि थर्सडे को 18 जमातियों की रिपोर्ट आई थी। इसमें किसी में वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी।

बाबूपुरवा और वरीपाल से पकड़े गए थे जमाती

जिन जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्हें सजेती के वरीपाल की एक मस्जिद और बाबूपुरवा से पकड़ कर आईसोलेट कराया गया था। कानपुर में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जमात से जुड़े 75 से ज्यादा लोगों को आईसोलेट और क्वारानटीन कराया है। रिपोर्ट आने के बाद नगर निगम और जिला पंचायत की ओर से दोनों मस्जिदों को सेनेटाइज कराया गया। और इन मस्जिदों से अनाउंसमेंट भी कराई गई कि जो जमात से जुड़े लोगों से मिले हों वह पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करे।

corona in kanpur update: कानपुर में tablighi jamaat का कोरोना कांड,6 जमाती पाए गए covid-19 पॉजिटिव,तमाम जगह बांटा कोरोना

हैलट में पुलिस के पहरे में डॉक्टर कर रहे इलाज

जमातियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हैलट में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर्स उनका ट्रीटमेंट करने में हिचक रहे थे। इनके खराब व्यवहार को देखते हुए ही उन्हें नारायणा भेजा गया था। वहीं फ्राईडे को जब यह दोबारा आए तो पुलिस बल भी मौजूद रहा। यह लोग कहीं भाग न सकें और मेडिकल स्टाफ से र्दुव्यवहार ने करें इसके लिए पुलिस की तैनाती को बढ़ा दिया गया है।

कानपुर में बांट चुके कोरोना वायरस

जिन जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वह काफी समय से कानपुर में थे और कई जगहों पर गए थे। वरीपाल की मस्जिद से पकड़ी गई 11 लोगों की जमात कानपुर में काफी दिनों से थी। इस दौरान ये लोग घाटमपुर, कानपुर देहात, सजेती में भी गए। बाद में वरीपाल स्थित मस्जिद में आकर रुके थे। ऐसे में कोरोना वायरस के इंफेक्शन की पूरी चेन को पकड़ पाना अब बड़ी चुनौती बन गया है।

हैलट की लू ओपीडी में जांच कराने आए थे कुछ जमाती

ऐसा नहीं है कि जमात से जुड़े लोग मस्जिदों में ही छिपे थे या फिर इधर उधर घूम रहे थे। लॉकडाउन के दौरान इनमें से कुछ जमाती एलएलआर हॉस्पिटल में चल रही लू ओपीडी में खुद को दिखाने भी आए थे। बता दें इनमें से दो लोगों ने लॉकडाउन के दौरान 26 मार्च को लू ओपीडी में चेकअप कराया था,लेकिन उस वक्त उनमें वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं मिलने पर जाने दिया गया। इनमें आईसोलेट किया गया अफगानिस्तान का एक जमाती भी आया था।

कानपुर में तबलीगी जमात के 56 लोग क्वारंनटीन में भर्ती, कईयों में Covid 19 के मिले लक्षण

corona in kanpur update: कानपुर में tablighi jamaat का कोरोना कांड,6 जमाती पाए गए covid-19 पॉजिटिव,तमाम जगह बांटा कोरोना

प्राइवेट एंबुलेंस से पनकी भेजा

कोरोना वायरस पेशेंट्स को बदतमीजी पर हैलट के पनकी के नारायणा रिसर्च तो भेजा गया, लेकिन उन्हें वहां तक भेजने के लिए हैलट प्रशासन ने अपनी एंबुलेंस का इस्तेमाल न कर 4 प्राइवेट एंबुलेंस के जरिए सभी जमातियों को भेजा था। फ्राईडे को इन्हीं जमातियों से कई कोरोना पाजिटिव पाए गए। एंबुलेंस दीप नाम के शख्‍स की है जो कि हैलट से ही अपनी प्राइवेट एंबुलेंस चलवाता है। हालांकि दीप के मुताबिक वापस लौटने पर सभी एबुलेंसेस को सेनेटाइज कराया गया था।

सील की किया गया इलाका

कोरोना पॉजिटिव आए जमाती जिन मस्जिदों में रुके थे। पुलिस ने उन मस्जिदों के साथ आसपास के इलाके को भी सील करा दिया। कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये जमाती सजेती के वरीपाल और बाबूपुरवा में जिन मस्जिदों में ठहरे थे उन्हें सील कराने से पहले नगर निगम की मदद से सेनेटाइज कराया गया। डीआईजी अनंत देव ने बताया कि बाबूपुरवा में मस्जिद के आसपास एक किलोमीटर एरिया में डो डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है। जिससे पता चल सके कि कौन कौन लोग कोरोना पॉजिटिव आए जमातियों से मिले थे। यह प्रक्रिया स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल में है। जिसे बाबूपुरवा और सजेती दोनों जगहों पर किया जा रहा है। जिन मस्जिदों में ये जमाती गए थे उन्हें भी सेनेटाइज कराया जा रहा है। साथ ही इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन भी कराया जाएगा।

KGMU नहीं अब SGPGI, Lucknow में होगी कोरोना सैंपल की जांच

कानपुर में कोरोना वायरस के संदिग्धों की जांच अब केजीएमयू की वायरोलॉजी लैब में नहीं बल्कि एसजीपीजीआई में होगी। कोरोना वायरस की जांच को लेकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए। जिसमें जिलों के हिसाब से जांच के लिए लैब निर्धारित कर दी गई हैं। हालाकि जीएसवीएम मेडिकल कालेज में भी कोरोना वायरस की जांच के लिए तैयारियां की जा रही है, लेकिन जब तक यहां जांच शुरू नहीं होती तब तक संदिग्ध पेशेंट्स के सैंपल एसजीपीजीआइई भेजे जाएंगे। प्रतिदिन 24 घंटे में कम से कम किसी भी जिले से 4 सैंपलों की जांच होगी। हर जिले से ट्रिपल लेयर बॉक्स में कोल्ड चेन मेनटेन करते हुए मीडिया वायल में सैंपल भेजे जाएंगे।

National News inextlive from India News Desk