kanpur@inext.co.in

KANPUR: दिल्ली में निजामुद्दीन तबलीगी मरकज से ताल्लुक रखने वाली जमातों से जुड़े 31 लोगों को वेडनसडे शाम तक हैलट व अन्य अस्पतालों मे भर्ती कराया गया। सबसे ज्यादा 22 लोग हैलट में आइसोलेट किए गए हैं। इनमें से कुछ में कोरोना वायरस के लक्षण भी मिले हैं। जबकि 9 लोग उर्सला में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की 8 टीमें इन सभी की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल ले रही हैं। साथ ही इनसे पूछताछ करके मालूम किया जा रहा है कि ये लोग कहां-कहां गए और किन लोगों से मिले। वहीं जमात से जुड़े 25 संदिग्ध लोगों को रामा मेडिकल कॉलेज और नारायणा इंस्टीट्यूट में क्वारन्टीन किया गया है।

सजेती बड़ी मस्जिद से लाया गया

सजेती वीरपाल की बड़ी मस्जिद में मिले जमात के 11 लोगों को एलएलआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हेल्थ विभाग और पुलिस की मौजूदगी में इन सभी को बड़ी मस्जिद से हैलट लाया गया। ये सभी दिल्ली के रहने वाले हैं और लॉकडाउन से पहले ही कानपुर आए थे। भर्ती होने वालों में से एक इस्लामुद्दीन ने बताया कि जमात के 11 लोग दिल्ली ईदगाह से कानपुर आए थे। उन्होंने निजामुद्दीन मरकज से ताल्लुक होने से इंकार कर दिया। एक हफ्ते से इनकी जमात सजेती के वीरपाल में रुकी थी। वेडनसडे को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन्हें हैलट के आइसोलेशन में भर्ती कराया है। भर्ती होने वालों में 23 साल से 58 साल तक के लोग शामिल हैं।

25 को किया गया क्वारंटीन

तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले 15 लोगों को हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमों ने रामा मेडिकल कॉलेज मंधना में भी क्वारंनटीन किया है। इसमें से 8 लोगों को मंगलवार को लाया गया था। जबकि 7 को वेडनसडे को भर्ती कराया गया। इनमें से तीन लोग ग्वालटोली के रहने वाले हैं। इसी के साथ कानपुर में अब तक जमात से जुड़े कुल 56 लोगों को आईसोलेट किया गया है। वहीं 10 लोगों को नारायण इंस्टीट्यूट में क्वारंटीन किया गया है।

कानपुर में Tablighi Jamaat का कोरोना कांड, 6 जमाती पाए गए Covid-19 पॉजिटिव, तमाम जगह बांटा कोरोना

coronavirus in kanpur latest update: कानपुर में तबलीगी जमात के 56 लोग क्वारंनटीन में भर्ती,कईयों में covid 19 के मिले लक्षण

Kanpur: शहर में Covid-19 वायरस के नोडल अफसर निकले कोरोना संदिग्ध

सभी की होगी जांच

तब्लीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले जितने भी लोगों को उर्सला और हैलट में भर्ती कराया गया है। इन सभी की कोरोना वायरस के जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। ट्यूजडे को भर्ती कराए गए कई लोगों के सैंपल जांच के लिए पहले ही भेजे जा चुके हैं। जबकि वेडनसडे को 11लोगों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं।

National News inextlive from India News Desk