ढाका (आईएएनएस)। बांग्लादेश सरकार ने रमजान के दौरान इफ्तार समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि कोरोनो वायरस के प्रसार को सीमित किया जा सके। इस निर्णय की घोषणा धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह एक बयान में की। मंत्रालय ने कहा कि महामारी के बीच सोशल डिस्टैन्सिंग को बनाए रखने के लिए, किसी भी व्यक्ति या संस्थानों को इफ्तार की किसी भी सभा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि आदेश का पालन नहीं वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बांग्लादेश में कोरोना वायरस से 127 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,186 तक पहुंच गई है।
पाकिस्तान के सिंध में सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध
वहीं, पाकिस्तान के सिंध प्रांत ने डॉक्टरों की सलाह पर शुक्रवार को रमजान की पूर्व संध्या पर सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि डॉक्टर मस्जिद की सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए पाकिस्तान की केंद्र सरकार से आग्रह कर रहे हैं। पिछले हफ्ते, पाकिस्तान ने धार्मिक नेताओं के दबाव में आकर रमजान के समय में मस्जिदों में सामूहिक नमाज की अनुमति दे दी। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने शुक्रवार को स्थानीय टेलीविजन स्टेशनों पर प्रसारित एक वीडियो संदेश में कहा, 'सिंध सरकार ने फैसला किया है कि लोगों को रमजान की शाम को घर पर नमाज अदा करनी चाहिए। शाह ने कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह पर यह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे अस्पताल मरीजों से भरे हैं; हम नहीं चाहते कि हमारी स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त हो।'
यूएई ने दो घंटे कम किया लॉकडाउन
इसके अलावा, संयुक्त अरब अमीरात ने रमजान के दौरान रोजाना रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को दो घंटे कम कर दिया है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद करने के लिए कर्फ्यू पहले हर रोज रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक चलता था। बता दें कि दुबई में 26 मार्च से अब तक 24 घंटे कर्फ्यू था लेकिन शुक्रवार को अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू हटा लिया है। दुबई के मीडिया कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि कैफे और रेस्तरां को व्यापार फिर से शुरू करने और शॉपिंग मॉल को आंशिक रूप से दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि, अगली सूचना तक मस्जिद, सिनेमा और खेल के मैदान बंद रहेंगे।
International News inextlive from World News Desk