ऐसा कहते हैं अधिकारी
प्रेस को दिए अपने स्टेटमेंट में कूलपैड डैजन के भारत के CEO वरुण शर्मा कहते हैं कि कई ग्राहकों ने हैंडसेट के ब्लैक कलर की मांग की थी। उनकी मांग को ध्यान में रखकर हैंडसेट का ब्लैक वर्जन बाजार में उतारा गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को इसके ब्लैक वर्जन को बाजार में उतारकर वह काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। इसके आगे भी वह ग्राहकों की डिमांड को हर स्तर पर पूरा करने का प्रयास करेंगे।   

कंपनी ने स्नैपडील को दिया श्रेय
कंपनी के इस हैंडसेट पर यूजर का मिल रही है 2 GB की रैम और 4G LTE। कूलपैड डेजन 1 और डेजन X7 दोनों ही स्मार्टफोन स्नैपडील पर उपलब्ध हैं। यूजर इसको खरीदने के लिए पहले से ही साइट पर रजिस्टर्ड करा सकता है। कूलपैड की ओर से बताया गया है कि डेजन 1 के लिए अब तक 1 लाख रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं। कंपनी ने इसका क्रेडिट स्नैपडील को दिया है, जिसके माध्यम से लोगों ने इस स्मार्टफोन को खरीदा है।

ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस
डेजन 1 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसपर आपको मिल रहा है 1.2 GHz क्वाडकोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर। इसके साथ में इसपर आपको मिलेगी 2 GB की रैम और 8GB का इंटरनल स्टोरेज। मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। कैमरे की बात करें तो फोन पर आपको मिलेगा 8 मेगापिक्सल्स का रियर कैमरा, LED फ्लैश के साथ और साथ में 5 मेगापिकसल्स का फ्रंट फेसिंग कैमरा। डेजन 1 रन करता है एंड्रॉयड 4.4.4  ओएस पर।

फोन की खासियत है ये
फोन को चलता हुआ रखने में मददगार होती है 2500 mAh की बैट्री। वहीं फोन ग्रे और व्हाइट कलर में भी उपलब्ध है। कंपनी की तरफ से ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि ये फोन Xiaomi Redmi 2 को बेहद आसानी से टक्कर देगा। फोन को लेकर सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली बात ये है कि इस कीमत पर ये फोन सबसे ज्यादा बेहतर है। इसके साथ ही इसका 5 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा इसके बेहतरीन ब्यूटिफिकेशन मीटर के साथ आया है। इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर

Model

CoolPad Dazen 1 Smartphone

Sim

Dual SIM

Display

5-inch (1280 x 720 pixels) HD IPS display

Memory

2GB RAM, 8GB internal memory, expandable memory with MicroSD

Connectivity

4G LTE, 3G HSPA+, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, GPS

Camera

8MP rear camera with LED flash and 5MP front-facing camera

OS

Android 4.4 (KitKat) with Cool UI 6

CPU

1.2 GHz Quad-Core 64-bit Qualcomm Snapdragon 410 (MSM8916) processor

GPU

Adreno 306 GPU

Battery

2500 MAh Battery

Price

Rs 5,999

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk