क्या है मामला
बताया जा रहा है कि उनकी मांग पर संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ ने सदन को आश्वस्त किया है कि फिल्म में विधानसभा के द्वार का चित्रण करने पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर सख्त कदम जरूर उठाया जाएगा. राजेंद्र राठौड़ ने रामलाल शर्मा की ओर से इस संबंध में शून्यकाल में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप किया. उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में इस तरह की कोई फिल्म बनी है, जिसमें राज्य विधानसभा का द्वार भी फिल्माया गया है, तो उसको लेकर सरकार जांच जरूर करवाएगी. जांच के बाद इसका सच साबित होने पर उचित कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी.
क्या कहा रामलाल शर्मा ने
इस मामले को उठाते हुए रामलाल शर्मा ने कहा कि फिल्म 'डर्टी पॉलीटिक्स' में राजस्थान विधानसभा को दिखाया गया है. यह मुद्दा वाकई चिंताजनक है. ऐसे में सरकार को फिल्म के निर्माता के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने आवाज उठाई कि सबसे पहले मामले की हर सिरे से जांच हो और उसके बाद फिल्म के निर्माता के खिलाफ कार्रवाई हो.
रिलीज होने से पहले भी उठ चुका है विवाद
बताते चलें कि फिल्म 'डर्टी पॉलीटिक्स' की कहानी राजस्थान के एक नेता के आपत्तिजनक संबंधों पर आधारित है. इस फिल्म के निर्देशक हैं केसी बोकाडिया. फिल्म में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत और एक्टर ओम पुरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. फिल्म में इन दोनों के बीच के कई अंतरंग दृश्यों को जगह दी गई है. गौरतलब है कि फिल्म के रिलीज होने के समय इसके सिनेमाघरों में लगने को लेकर भी काफी विवाद खड़ा हुआ था. सेंसरबोर्ड ने इसकी रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन उसके बाद ये प्रतिबंध हटा दिया गया और फिल्म को रिलीज कर दिया गया.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk