ऊंचाई से सीधा गिरा पिलर पर
खबरों की मानें तो चीन के झिनान प्रांत में एक 40 साल का मजदूर किसी कंट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था। यह व्यक्ित काफी ऊंचाई पर काम कर रहा था कि अचानक उसका पैर फिसला और वह नीचे लगे पिलर पर जा गिरा। पिलर में खड़ी सरिया मजदूर के शरीर में पूरी धस गिया। सिर के बल गिरने के कारण यह सरिया तकरीबन पांच फुट तक शरीर के अंदर धसती हुईं जेनिटल अंगों तक पहंच गई। उसके शरीर में काफी खून बहने लगा तब आनन-फानन उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
पांच घंटे चला ऑपरेशन
मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए हॉस्पिटल के ऑफ ड्यूटी डॉक्टर्स को भी तुंरत कॉल करके बुलाया गया। तब डॉक्टर्स की एक टीम ने करीब 5 घंटे तक उसका ऑपरेशन किया। हालांकि इस ऑपरेशन में उसके शरीर में धंसी रॉड को पूरा निकाल लिया गया है लेकिन रॉड ने शरीर के अंदरुनी हिस्सों को काफी चोट पहुंचा दिया है।
जिंदा बच गया
एक्सरे रिपोर्ट में साफ-साफ देखा जा सकता है कि रॉड किस तरह शरीर में घुसी थी। ऐसे में इसे चमत्कार ही कहा जाएगा कि उसे जिंदा बचा लिया गया है। फिलहाल डॉक्टर्स ने उसे कई महीनों की रेस्ट की सलाह दी है। ताकि घाव भर सकें।
Odd News inextlive from Odd News Desk