लगभग सभी विधान सभा क्षेत्रों से रिजल्ट आ चुके हें और आम आदमी पार्टी की झाड़ू ने ऐसी झाड़ू फेरी है कि सब सकते में हैं. 70 में से 67 सीट पर आप का कब्जा है जिसमें 59 पर वो जीत दर्ज कर चुकी है सिर्फ 8 का रिजल्ट आना बाकी है जिसमें वो आगे चल रही है. बीजेपी को महज तीन सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया और उसे एक भी सीट नहीं मिली है. आइए जानते हें की हर पार्टी के स्टार कैंडीडेट्स का परफार्मेंस कैसा था और किसे मिले कितने वोट.
सबसे पहले बात करते हैं झाड़ू लेकर सारी राजनीतिक पार्टीयों के अरमानों पर झाड़ू फेरने वाली पार्टी आप की.
AAP: Arvind Kejriwal ने New Delhi विधान सभा से चुनाव लड़ा उन्हें मिले कुल 57213 वोट और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी Nupur Sharma 25630 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहीं.
Manish Sisodia ने Patparganj विधान सभा से चुनाव लड़ा उन्हें मिले 75477 वोट और आप से निकल बीजेपी में पहुंचे Vinod Kumar Binny कुल 46716 वोट ही हासिल कर सके.
Rakhi Bidlan ने Mangolpuri विधान सभा में 60534 वोट लेकी बीजेपी Raj Kumar Chauhan को हराया जिन्हें 37835 वोट मिले.
Jarnail Singh को Tilak Nagar विधानसभा में कुल 57180 वोट मिले उन्होंने बीजेपी के Rajiv Babbar को हराया जिन्हें 37290 वोट मिले.
BJP:बीजेपी की सीएम कैंडीडेट के तौर पर प्रोजेक्ट की गयी Kiran Bedi अपने चुनाव क्षेत्र Krishna Nagar में कुल 63642 वोट पाकर आप के S K Bagga से हार गयी जिन्हें 65919 वोट मिले.
कांग्रेस की डूबती नाव देख कर बीजेपी के विजय रथ में सवार होने आयी Krishna Tirath भी Patel Nagar से चुनाव हार गयीं उन्हें 34230 वोट मिले उन्हें आप के Hazjri Lal Chauhan ने 68868 वोट लेकर हरा दिया.
बीजेपी का वाचाल चेहरा Nupur Sharma अरविंद केजरीवाल से New Delhi से हार गयीं.
आप पर कीचड़ उछालते हुए Vinod Kumar Binny बीजेपी में अपना विनिंग करियर बनाने आए पर अपनी ही पार्टी के मनीष सिसोदिया से Patparganj में चुनाव हार गए.
कभी बीजेपी के सीएम कैंडीडेट पद के दावेदार रहे Jagdish Mukhi भी Janakpuri विधान सभा की अपनी सीट नहीं बचा सके और 46222 वोट लेकर आप के Rajesh Rishi से ीार गए जिन्हें 71802 वोट मिले.
Congress:अपने दम पर कांग्रेस की नैय्या पार करने का दावा करने वाले Ajay Maken तो Sadar विधान सभा में ना सिर्फ अपनी ही सीट गंवा बैठे बल्कि 16331 वोट लेकर तीसरे नंबर पर ही रह गए. यहां से आप के Som Dutt 67507 वोट लेकर जीते हें और दूसरे नंबर पर BJP के Parveen Kumar Jain 33192 लेकर दूसरे नंबर पर रहे.
राष्ट्रपती की बेटी होना Sharmistha Mukherjee के काम नहीं आया और वो Greater Kailash सीट पर 6102 लेकर AAP के Saurabh Bharadwaj से हार गयीं उन्हें 57589 वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर रहे BJP के Rajesh Kumar जिन्हें 43006 वोट मिले.
कांग्रेस के AK Walia भी Laxmi Nagar विधान सभा में 23627 वोट मिले जीत हासिल हुई आप के Natin Tyagi को 58229 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के B B Tyagi जिन्हें 53383 वोट मिले.
Mahabal Mishra ने भी Dwarka सीट गंवा दी उन्हें कुल 12532 वोट ही मिल सके जबकि आप के Adarsh Shastri 79729 वोट लेकर विनर रहे अैश्र सेकेंड नंबर पर आउ बीजेपी के Parduymn Rajput जिन्हें 40363 वोट मिले.
कांग्रेस में आकर कंट्रोवर्सी क्रिएट करने वाले Shoaib Iqbal भी Matia Mahal विधानसभा में मटियामेट हो गए उन्हें 21488 वोट मिले और वो आप के Asim Ahmed Khan से हारे जिन्हें 47584 वोट हासिल हुए.
Haroon Yusuf भी Ballimaran सीट पर केवल 13205 वोट लेकर आप के Imran Hussain से 57118 वोट से हार गए.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk