इस एस यू वी की ब्रॉड बॉडी काफी लोगों को अकोमोडेट कर सकती है. इसकी नई बॉडी स्टाइल, डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है. ये SUV पेट्रोल और डीजल दोनों ऑपशंस में 4x4 सिस्टम के साथ Rs. 8.5 करोड़ के प्राइस पर अवेलेबल है.   

इसकी हेडलाइट और टेल लाइट काफी स्लीक तरह से साइड्स में दी गई हैं. इसके नैरो फेंडर फ्लेयर्स, रिडिजाइन किया हुआ ग्रिल, हुड स्कूप, थर्ड टैंडम सनरूफ और ब्रॉड बैक डोर इस एस यू वी को परफेक्ट यूनीक मैनली लुक देता है.  

इसकी बॉ़डी एल्यूमीनियम  माइल्ड स्टील ब्लेंड से बनाई गई है जिसकी वजह से ये नाइट ट्वेन्टी फाइव (Knight XV) से हल्की है.

इसके अलावा इसके बाकि बॉडी पार्ट्स जैसे स्टियरिंग व्हील. प्रोपाइटरी हिंजेस, रनिंग बोर्डस और यहां तक की इसकी चाभी तक स्टेनलेस स्टील से बनी हुए हैं. गा़ड़ी के हेंडल्स सॉलिड एल्यूमीनियम से बनाए गए हैं.

इवेड के लक्जूरियस इंटीरियर काफी कोजी और स्पेशियस है. इसके इनटीरियर मिलेट्री डिजाइन से काफी इंस्पायर्ड है. मिलिट्री डिजाइन के क्लूज के साथ एलिगेंट रिच फिनिशेस इसके इंटीरियर को बोल्ड और ब्यूटिफुल लुक देते हैं.

इसका न्यूली डिजाइंड कॉकपिट और केबिन इसमें बैठने वाले ड्राइवर और पैसेंजर दोनों टच सक्रीन टेकनोलोजी का फायदा उठा सकेंगे.

नाइट ट्वेंटीफाइव के जैसे ही इवेड भी इरोगनोमिक 2+2 लिमोजीन स्टाइलिंग सीटिंग अरेंजमेंट है. इसके अलावा 2 एक्जिक्यूटिव स्टाइल रिक्लाइनिंग सीट्स भी दी गई हैं जिसे ड्राइवर पार्टिशन या फिर रीट्रैक्टेबल फ्लैट स्क्रीन टेलिवीजन की तरह यूज किया जा सकेगा. इसके साथ लैपटॉप ट्रेज, थर्ड सनरूफ और ज्यादा केबिन स्पेस भी मिलेगी.

इवेड के कुछ और फीचर्स में फ्रंट और रियर कमर्शियल ग्रेड एयर राइड ससपेंशन, पॉवर विंडोज, 360 डिग्री रूफ माउंट और जॉयस्टिक कंट्रोल्ड सर्चलाइट्स भी हैं.

4x4 सिसटम के साथ ये गेसोलाइन और डीजल इंजन में अवेलेबल है. इसके फ्रंट और बैक में एफ एल आइ आर (FLIR) नाइट विजन कैमरा सिसटम है. विजन कैमरा

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk