नई दिल्ली (एएनआई / पीटीआई)। निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी के नवनिर्वाचित प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को विजेता घोषित किए जाने के तुरंत बाद उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी। सोनिया गांधी के साथ उनकी यात्रा के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को घोषित परिणामों में पार्टी के शीर्ष पद के चुनाव में शशि थरूर को हराया। मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही कांग्रेस के नए अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। 24 साल में पहली बार पार्टी को ऐसा पार्टी प्रमुख मिला जो नेहरू-गांधी परिवार से नहीं है। नया अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह लेगा, जो 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी के पद से हटने के बाद अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थीं।


मल्लिकार्जुन खड़गे माने जा रहे थे प्रबल दावेदार
मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रतियोगिता जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा था। पार्टी के संगठनात्मक चुनावों की परिणति पर हुए प्रेसिडेंट चुनाव में 9,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने अपना वोट डाला।कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि निर्वाचित अध्यक्ष दीवाली के बाद कांग्रेस मुख्यालय में एक कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यभार संभालेंगे।

National News inextlive from India News Desk