नई दिल्ली (आईएएनएस)। पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, 'यह कांग्रेस और राष्ट्र के लिए उत्साहजनक परिणाम है।' 'अगर सरकार विपक्ष की आवाज को कुचलने की कोशिश कर रही है, तो लोगों द्वारा इस पर सवाल उठाया जा रहा है और महाराष्ट्र और हरियाणा में भी ऐसा ही देखा गया है।'
हरियाणा में कांग्रेस दोगुनी सीटें जीतने की ओर
हरियाणा की 90 में से 34 सीटों पर कांग्रेस और महाराष्ट्र में कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठबंधन 288 सीटों में से 104 सीटों पर आगे चल रहा था। हरियाणा में 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया था क्योंकि वह केवल 15 सीटें ही जीत सकी थी। महाराष्ट्र में इसने 42 सीटें जीती थीं। वेणुगोपाल ने कहा, 'उपचुनाव में भी हम गुजरात में चार में से तीन सीटें जीत रहे हैं, और जो लोग कांग्रेस छोड़ चुके हैं, वे अब कठिनाई में हैं।' वेणुगोपाल ठाकोर समुदाय के नेता और पार्टी के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने कुछ अन्य पार्टी विधायकों के साथ कांग्रेस से अलग होकर गुजरात बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की तरह नहीं थी। 'हम लोगों के फैसले का सामना कर रहे हैं, हम अंतिम परिणाम देखेंगे और उसके अनुरूप पार्टी फैसला लेगी।'
डी.के. शिवकुमार की पार्टी ने की तारीफ
कर्नाटक के पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता डी.के. शिवकुमार की भूमिका पर सवाल का जवाब देते हुए वेणुगोपाल ने कहा, 'उनकी सेवा से कर्नाटक में कांग्रेस को बहुत फायदा होगा क्योंकि वह राज्य के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं।" "उनकी उपस्थिति निश्चित रूप से कैडर का उत्साह बढ़ाएगी और कांग्रेस को चुनाव जीतने में मदद करेगी।" शिवकुमार, जो बुधवार की रात तिहाड़ जेल से रिहा हुए थे, वेणुगोपाल से मिलने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जो कर्नाटक के प्रभारी हैं, साथ ही उनके भाई और पार्टी के सांसद डी.के. सुरेश.सोनिया गांधी शिवकुमार से मिलने के लिए तिहाड़ जेल गए थे, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3 सितंबर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
National News inextlive from India News Desk